प्रमुख समाजसेवी एवं किसान नेता बने गोरखपुर के जिला अध्यक्ष
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-upnews

सुनील पाठक ,पूर्वांचल ब्यूरो, गोरखपुर,
गोरखपुर/ D I T NEWS :- जनपद में भारतीय किसान यूनियन( रोहटा )प्रमुख समाजसेवी एवं किसान नेता को शैलेश दुबे को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है शैलेश दुबे के बारे में बताया जाता है कि पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में लग रहे और जनता में उनकी अच्छी पकड़ है ऐसे में भारतीय किसान यूनियन( रोहटा)इनको जिला अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है ।
और गोरखपुर में उम्मीद है कि भारतीय किसान यूनियन (रोहता)संगठन मजबूत होगा । संगठन ने उम्मीद जताया है कि पिछले 6 महीने में जिले की कार्यकारिणी की सूची बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शैलेश दुबे पुत्र रमाशंकर दुबे स्थाई निवासी सकतपुर बड़हलगंज के स्थाई निवासी हैं। मनोंयपत्र मिलने के बाद बड़हलगंज और गोरखपुर जनपद में उनके शुभचिंतकों, लोगों ,में खुशी का माहौल दिखाई पड़ा है और लोगों ने टेलिफोनिक बधाइयां देनी शुरू कर दी। और उम्मीद किया कि आगे से गोरखपुर जनपद के किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। किसानों की जो मुख्य समस्याएं हैं उसको किसानों के बदौलत लड़ा जाएगा। और जो किसानों का अधिकार होगा वह उनको दिलाया जाएगा।
Advertisement....