प्रमुख समाजसेवी, समाजवादी नेता हो सकते हैं जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

गोरखपुर/ D I T NEWS :- क्षेत्र के जंगल कौड़िया दोहरिया बाजार से समाजवादी नेता संजय साहनी हो सकते हैं जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी चर्चा क्षेत्र में लगातार चल रही लेकिन क्या समाजवादी पार्टी वार्ड नंबर 13 से उनको अपना प्रत्याशी बन सकती है सवाल अभी उठता कोरिया और दोहरिया क्षेत्र में और भी पुराने समाजवादी नेता हैं समय आने पर वह भी अपनी प्रत्याशिता घोषित कर सकते हैं।सवाल उठता है कि जो लगातार जनता के बीच में संघर्ष करता है और दिखाई देता है जनता उसी को स्वीकार करती है। अब देखना यह है यह व्यक्ति अपने मकसद में कितना कामयाब होता है और जनता का कितना विश्वास जीत सकता है यह आने वाला समय ही बताएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय ग्राम प्रधान और जिला पंचायत ,ब्लॉक प्रमुख ,का चुनाव नजदीक आ रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है उसी तरह से क्षेत्र में नेताओं की उपस्थिति दर्ज हो रही है और घर नेता आम जनमानस के सुख दुख में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं।