हिंदुओं का जनआक्रोश: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सड़कों पर उतरा सर्व हिंदू समाज
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Bangladesh-Hindu-atyachar-ratlam-rally
रतलाम / D I T NEWS :- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ रतलाम में जबरदस्त जनआक्रोश देखने को मिला। मंगलवार को जिले भर से हजारों हिंदू महिला, पुरुष, बच्चे, और बुजुर्ग कालिका माता मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए। संतों के नेतृत्व में निकाली गई इस जनआक्रोश रैली में आक्रोशित जनता ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज किया।
मंगलवार दोपहर 1 बजे से ही कालिका माता मंदिर पर लोग एकत्र होना शुरू हो गए थे। हजारो की तादात में नाराज हिंदुओ ने मंदिर परिसर से कलेक्टोरेट तक पैदल आक्रेश रैली निकाली। जनअक्रोश रैली में चल रहे हजारो लोगो ने अपना विरोध दर्ज किया। हाथों में तख्तियां थामे लोग कालिका माता मंदिर से कलेक्ट्रेट पंहुचे और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।। ज्ञापन के माध्यम से हिंदु समाज के लोगो ने बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंदू समाज के लोगो पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया। बांग्लादेश में हिंदु मंदिरों को निशाना बनाकर वहां हमला करने, तोड़ फोड करने, हिंदुओं की हत्या, हिंदु महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अभद्रता जैसी घटनाओं पर जमकर रोष जताया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
रैली कालिका माता मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां प्रधान मंत्री और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दे पर सख्त कदम उठाने चाहिए। हजारों की संख्या में जुटे लोग अपने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर बांग्लादेश की घटनाओं के प्रति नाराजगी जताते नजर आए।
2 किलोमीटर से अधिक लंबे इस पैदल मार्च ने शहर में एकता और जागरूकता का संदेश दिया। इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने व्यवसाय और कार्य छोड़कर भाग लिया, जिससे साफ जाहिर होता है कि हिंदू समाज में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़े कदम उठाए।