अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष :- शिक्षा राजनीति और सेवा कार्यों से जगा रही अलग अलख

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-womenday-mahiladivas

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष :- शिक्षा राजनीति और सेवा कार्यों से जगा रही अलग अलख

रतलाम/ D I T NEWS :- सामान्य परिवार में जन्मी वेणु हरिवंश शर्मा सेवा में अनूठी मिसाइल पेश कर रही हैं। परपोत्री स्वर्गीय विनायक लाल जी शर्मा राज्योतिष्य सुपोत्री श्री गोपाल चंद्र शर्मा ज्योतिषाचार्य से ज्योतिष शास्त्र शिक्षा समाजसेवा के साथ उन्होंने गहराई से ज्ञान अर्जन और अध्ययन की राह देखी और उसे पर चल रही हैं। लगभग एक दशक से वे शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित रही और सैकड़ो विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव लाई।। 

टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संगठन से जुड़ी है एवं रक्तदान देहदान नेत्रदान के लिए सदैव ही लोगों को प्रेरित कर रही है। उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ है। सामाजिक स्तर पर रक्तदान वस्त्रदान अन्य दान समाज में एकता और संगठन की मजबूती जैसे कई प्रकल्पों का भली भांति निर्वहन करने के साथ विशेष रूप से बालिका शिक्षा को प्रेरित कर रही है।।

राजनीति के क्षेत्र में भी वंचित पिछड़े जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव ही प्रयास कर रही हैं।। 

बायोलॉजी साइकोलॉजी और ज्योतिष शास्त्र जैसे विषयों में पारंगत वेणु हरिवंश शर्मा निरंतर लोगों के बीच शिक्षा की अलग जगह रखना चाहती हैं।।

तीन विषयों में मास्टर स्नातकोत्तर 
(पोस्ट ग्रेजुएट) MSC बायोटेक्नोलॉजी MA साइकोलॉजी MA ज्योतिष शास्त्र एवं हाल ही में ज्योतिष शास्त्र में Phd की डिग्री भी हासिल की है।।