महिला दिवस पर ,महिला पतंजलि योग समिति जिला रतलाम द्वारा

महिला दिवस पर ,महिला पतंजलि योग समिति जिला रतलाम द्वारा

रतलाम/ D I T NEWS :-  परम श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी की उपस्थिति एवं आदरणीय केंद्र प्रभारी देवप्रिया दीदी के मार्गदर्शन साध्वी देवादिति की प्रेरणा से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला पतंजलि योग समिति जिला रतलाम द्वारा आयोजित योग का जीवन में महत्व कार्यक्रम आदरणीय जिला प्रभारी रश्मि राजे व्यास दीदी के मार्गदर्शन मैं एवं श्रीमती निर्मला उपाध्याय दीदी की अध्यक्षता में अलकापुरी कम्युनिटी हॉल मैं आयोजित योग ध्यान शिविर एवं यज्ञ के साथ मातृशक्ति को सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवा भारत प्रांत प्रभारी आदरणीय प्रेम जी पुनिया का विशेष सहयोग रहा जिसमें मुख्य अतिथि आदरणीय प्रतिमा सोनटके दीदी राष्ट्रीय सेविका समिति प्रांत प्रभारी आनंद  संस्थान से आदरणीय सीमा अग्निहोत्री मैम एवं रिटायर्ड कर्नल रीवा जी के मार्गदर्शन उद्बोधन से हम सभी अनुग्रहित हुए प्रतिमा सोनटके दीदी ने स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूकता को महत्व देते हुए मातृशक्ति को स्वस्थ रहने की सलाह दी एवं राष्ट्रीय सेविका समिति का संक्षिप्त परिचय एवं कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया सीमा अग्निहोत्री दीदी द्वारा योग प्राणायाम शिविर में भाग लेने एवं योग की बारीकियों को लिखने पर जोड़ दिया आदरणीय रिटायर्ड कर्नल रेवा शर्मा जी द्वारा योग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की बात कही निर्मला कमल उपाध्याय दीदी द्वारा मातृशक्ति को संगठित होकर योग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने एवं संकल्प लेने की बात कही युवा भारत प्रांत प्रभारी प्रेम जी पूनिया द्वारा आगामी योग शिविर एवं योग शिक्षक तैयार करने की बात कही एवं पतंजलि योग समिति द्वारा प्रत्येक वार्ड में योग कक्षाएं लगाने एवं मातृशक्ति को योग के प्रति जागरूक करने की बात कही कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला पतंजलि योग समिति संगठन मंत्री सीमा वर्मा तहसील संगठन मंत्री अनिता जोशी वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमारी राठौर सोशल मीडिया प्रभारी राजश्री राठौर एवं सोशल मीडिया प्रभारी आदरणीय नितेंद्र आचार्य योग शिक्षक एसके गौतम जी सुश्री खुशबू पुनिया एवं अनिल पुनिया का सहयोग रहा सभी योग शिक्षक एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को योग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया l

सोशल मीडिया प्रभारी 
राजश्री राठौर