मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ,कलेक्शन सेंटर इंदौर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के ओर शहरों में भी खोले जाएंगे
News-ratlam-letestnews-hindinews-breaking-news-ratlamnews-collectioncentre-medantalab-Indore-newbranchopening
इंदौर/ D I T NEWS :- मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर एवम् सुप्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ संदीप श्रीवास्तव जी ने गुरुवार को श्रीजी वैली,बिचोली मैन रोड़ इंदौर में,मेदांता लैब्स के कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ किया ।
डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव जी ने कहा कि मेदांता एक विश्वसनीय स्थान है। इस तरह का कलेक्शन सेंटर इंदौर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के ओर शहरों में भी खोले जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हों सके।
डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव जी ने कहा कि किसी भी इलाज में जांच का काफी महत्व है। सही रिपोर्ट से ही मरीजों का सही से इलाज किया जा सकता है।
मेदांता लैब के स्टेट हेड विशाल नाईक जी ने कहा कि यह इंदौर का दसवां और मध्य प्रदेश का का बारहवां लैब सेंटर है, इस लैब का मकसद बिचौली एवं बायपास पर उपस्थित कालोनी के रहवासियों को कम कीमत पर सटीक जांच रिपोर्ट को उपलब्ध कराना है।
इस आयोजन में मुख्य रूप से मेदांता अस्पताल से डॉ संजय गीद- एसोसिएट डायरेक्टर, श्री रुचिर बैरागी , श्री शिवम शर्मा, मेदांता लैब्स से श्री विशाल नाईक (प्रदेश प्रमुख), श्री सोहन बिरला ( शहर प्रमुख) , कु.वंदना, श्री रोहित प्रजापति, श्री सचिन जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। अब उच्चतम पैथोलॉजी की सुविधा इंदौर बायपास पर उपस्थित बहुत सारी आबादी को अपने घरों के नजदीक मिलेगी।