महिला फरियादी दौड़ रही है न्याय के लिए लेकिन आधिकारी गहरी निद्रा में
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-upnews-Yogiadityanath-upcm-upsp
 
                                Reported by /सुनील पाठक, ब्यूरो पूर्वांचल, महाराजगंज
UP महाराजगंज / D I T NEWS :- कहते हैं कि भाजपा में सबका विकास हो रहा है जनता खुश है चारों तरफ सब ठीक है तो यह कैसा मामला महाराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर में आया जिसमें भाई ही भाई को अपने घर में नहीं रहने दे रहा है जी हां यह हमें नहीं महाराजगंज एसपी कार्यालय पर पीड़ित महिला ने पत्रक देकर बताया कि मैं किरण चौधरी मौजा लक्ष्मीपुर शिवाला टप्पा मातकोसा परगना हवेली सदर महाराजगंज की स्थाई निवासी हैं मेरे सगे पाटीदार श्रवण चौधरी और राजेश चौधरी का इतना आतंक है कि हम चैन की रोटी खाने को कौन कहे अपने घर में नहीं रह सकते हैं इनके आतंक के नाते मैं मायके में रहती हूं जब भी हम अपने गांव जाते हैं तो यह हमें मारपीट करके भगा देते हैं हमारे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं यह लगभग साल भर से ऐसा चल रहा है न्याय के लिए मैं स्थानीय थाने से लगाए तहसील से लगाए एसडीएम तक पुलिस अधीक्षक को तक को पत्र दिया हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। किसी भी अधिकारी की कोई जवाब दे ही नहीं बनती है पीडि़त न्याय के लिए भटक रहा है और अधिकारी एसी छोड़ने से परहेज कर रहे हैं।

मारपीट मकान कब्ज का बात तो अलग हमारे घर का ताला तोड़कर हमारे सारे महत्वपूर्ण सामान गायब कर दिए गए लेकिन भीटौली थाना शून्यवस्था में है और क्षेत्रीय दरोगा की बात ही मत करिए। इस संबंध में संवाददाता ने थाना अध्यक्ष भीटोली से बात करना चाहा फोन नंबर स्विच ऑफ मिला।आपको बताते चले किरण चौधरी का पति एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ एक मजदूर किस्म का व्यक्ति भी है लेकिन जब इनका यह हालत है तो बाकी लोगों का क्या हालत होता होगा भगवान ही मालिक है उन्होंने सम्मानित पत्रकार भाइयों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों से निवेदन किया कि हमारे मामले को गंभीरता से लेकर न्याय दिलाने की कृपा करें।

Advertisement..

 
                         Rais Khan : Chief Editor
                                    Rais Khan : Chief Editor                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            