अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में कई वर्षों से स्थापित शिव मूर्ति को किया खंडित

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-upnews

अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में कई वर्षों से स्थापित शिव मूर्ति को किया खंडित

सुनील पाठक ,पूर्वांचल ब्यूरो, गोरखपुर, 

UP NEWS/ D I T NEWS :- गोरखपुर 4,9,25, गोरखपुर जनपद की कैंपियरगंज तहसील जिला भरोहिया ब्लॉक क्षेत्र के सपाहिया रमवापुर रोड पर स्थित शिव मंदिर विगत कई वर्षों से स्थापित है क्षेत्र के तमाम महिलाएं पुरुष बच्चे पूजा अर्चना के लिए जाती हैं। अब तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन अचानक ऐसा क्षेत्र के कौन से खुराफाती व्यक्ति हैं जो क्षेत्र के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं इन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करनी पड़ेगी। जबकि शिव मंदिर के आसपास लोगों के मकान भी बने हुए हैं। कल से क्षेत्र में सोशल मीडिया पर खंडित शिव मूर्ति का वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है कुछ चैनल के लोग पहुंचकर लोगों से बातचीत भी किए हैं कैंपियरगंज स्थानीय प्रशासन क्या  कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात है वही क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन भीl होने वाला है चर्चा है कि वह क्षेत्र की एक हिंदू वादी नेता के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर पर आ रहे हैं इसको लेकर  तहसील प्रशासन जिला प्रशासन शक्ति में है। अब सवाल यह उठता है की ऐसी कौन से खुराफाती समाज में है जो माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं चर्चा यह भी है यह किसी नशेड़ी का काम तो नहीं।और यह काम किसने किया क्षेत्र की युवाओं की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है जबकि सरकार हर जगह सीसीटीवी कैमरे अपराध को रोकने के लिए लगवा रखी है सवाल यह भी उठता है कि क्षेत्र में कई जगह सीसीटीवी कैमरे खराब अवस्था में चल रहे हैं जिसका मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और हर व्यक्ति के हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल है क्या इस घटना के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं। अब देखना यह है स्थानीय पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है शिव मंदिर में स्थापित भगवान शिव की मूर्ति को खंडित करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी या मामले पर पर्दा डाल दिया जाएगा क्षेत्र के लोगों में ऐसी चर्चा है।