कार में मिली 12 किलो एमडी ड्रग, रतलाम-मंदसौर के रास्ते गुजरात भेज रहे थे तस्कर ,एक आरोपी गिरफ्तार...

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

कार में मिली 12 किलो एमडी ड्रग, रतलाम-मंदसौर के रास्ते गुजरात भेज रहे थे तस्कर ,एक आरोपी गिरफ्तार...

रतलाम/ D I T NEWS :- केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) मध्य प्रदेश की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से करीब 12 किलो एमडी ड्रग जब्त की है। कार्रवाई में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कार और नशीला पदार्थ जब्त कर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई 16 दिसंबर की रात महू-नसीराबाद हाईवे पर ढोढर के पास स्थित टोल टैक्स पर की गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीबीएन टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतलाम-मंदसौर क्षेत्र से गुजरात की ओर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है।

सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू की। इसी दौरान चित्तौड़गढ़ पासिंग एक स्विफ्ट कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 10 पैकेटों में भरी कुल 12 किलो 55 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई। इसके बाद टीम ने कार और मादक पदार्थ को जब्त कर कार में सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सीबीएन अधिकारियों द्वारा आरोपी से एमडी ड्रग के स्रोत, सप्लाई नेटवर्क और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।