झपट कर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार...?
News-ratlam-letestnews-hindinews-breaking-news-ratlamnews-chainsnatching-ratlampolice
रतलाम/D I T NEWS :- दिनांक 29.08.2024 को फरियादिया शिवानी पति रजनीश तिवारी निवासी प्रतापनगर रतलाम ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 28.08.2024 को मेरी जुपिटर गाड़ी नम्बर MP43EL9922 से मेरी ननंद निशा तिवारी जो मारुति स्कुल पढ़ाने जाती है उनको लेने के लिये जा रही थी तभी प्रतापनगर ब्रीज के ऊपर पीछे से होंडा एक्टिवा ग्रे कलर की जिसका नम्बर MP43ZG5033 पर कोई अज्ञात व्यक्ति आया और मेरे गले का सोने का मंगलसुत्र पुरानी इस्तेमाली झपटकर छीनकर सालाखेड़ी तरफ चला गया। तत्काल मेने अपने पति रजनीश तिवारी को सुचना दी वह आये तब तक वह व्यक्ति वहाँ से चला गया। हम आसपास तलाश करते रहे लेकिन वह व्यक्ति नही मिला । आज मेरे पति रजनीश तिवारी को साथ लेकर थाना रिपोर्ट करने आयी हुँ रिपोर्ट करती हुँ कार्यवाही की जावे । रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 1079/2024 धारा 304 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकऱण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल कुमार लोढा, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान राकेश खाखा के निर्देशन मे एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे उनि कुलदीप देथलिया, उनि शांतिलाल चौहान, प्रआर.577 मनोज पाण्डेय,आर.138 राजेश परिहार,आर.374 हर्षल शर्मा की टीम का गठन कर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु लगाया गया । दौराने विवेचना मुखबीर की सूचना पर आरोपी गोविन्दा उर्फ कल्लु कुमार पिता अशवंत कुमार पासवान उम्र 23 वर्ष निवासी रंगतालाब नई बस्ती गली क्रमांक 03 कोटा थाना रेल्वे कालोनी कोटा राजस्थान को आनंद माल प्रतापनगर बायपास रोड से गिरफ्तार कर पुछताछ की गई दौरान पुछताछ आरोपी गोविन्दा द्वारा बताया गया कि मेने प्रतापनगर मे महिला से लुटा सोने का मंगलसुत्र को शाखरुख निवासी रंगतालाब नई बस्ती गली क्रमांक 05 कोटा थाना रेल्वे कालोनी कोटा राजस्थान को 30,000/- रुपये मे बेंच दिया था जिसके 25000/- रुपये उसी के पास रखे है मेने खर्चे के 5000/- रुपये रख लिये थे जिसमे से 4000/- रुपये खर्च हो गये है तथा अपने कब्जे से शेष बचे 1000/- रुपये निकलकर पेश किया ।
गिरफ्तार आऱोपी – गोविन्दा उर्फ कल्लु कुमार पिता अशवंत कुमार पासवान उम्र 23 वर्ष निवासी रंगतालाब नई बस्ती गली क्रमांक 03 कोटा थाना रेल्वे कालोनी कोटा राजस्थान
जप्त सामाग्री – होंडा एक्टिवा ग्रे कलर की जिसका नम्बर MP43ZG5033 (महु रोड बस स्टेण्ड के सामने मुख्य मार्ग से ) एवं नगदी 1000/- रुपये
फरार आरोपी - शाहरुख निवासी रंगतालाब नई बस्ती गली क्रमांक 05 कोटा थाना रेल्वे कालोनी कोटा राजस्थान
इनकी रही सराहनीय भूमिका -- निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि कुलदीप देथलिया, उनि शांतिलाल चौहान, उनि राजा तिवारी (प्रभारी सीसीटीवी) प्रआर.577 मनोज पाण्डेय, प्रआर. मनमोहन शर्मा, आर.138 राजेश परिहार, आर.374 हर्षल शर्मा, आर.612 लोकेन्द्र सोनी, आर.677 हेमराज डामोर आर. विपुल भावसार, आर. मयक व्यास, आर. अभिषेक पाठक, आर. पारस चावला, आर निलेश शर्मा, आर. कुलदीप जाट की सराहनीय भूमिका रही ।