मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारी की नियुक्ती...
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-MuslimrashtriyManch-Ratlamshahar

रतलाम/D I T NEWS :- 10 सितंबर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मंच का विस्तार करते हुए, हाफिज इसरार बैग को रतलाम जिला महासचिव,जुबेर आलम कुरेशी को जिला कार्यालय संयोजक,तथा अब्बास भाई रायपुरवाला को जावरा नगर संयोजक के पद पर मनोनित किया गया । मंच के संस्थापक अखिल भारतीय मार्गदर्शक एवं केंद्रीय वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रद्धेय इंद्रेश कुमार ने पदाधिकारी को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन जवाबदारी से कर मंच और सरकार के कार्यक्रम और योजनाओं के सफल क्रियान्वन का आह्वान किया है । उक्त जानकारी शाहिद कुरेशी जिला संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देते हुए बताया कि पदाधिकारी का गठन मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजल, राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयाल,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक फारुख खान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सहसंयोजक सैयद अमजद अली,की सहमति से एवम मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इफ्तेखार पठान की अनुशंसा से इन सभी को पदाधिकारी नियुक्त किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रवक्ता एजाज शेख ने दी।
मोबाइल नंबर 94796-57831