ज्वलनशील पदार्थ की ट्रेन हुई बे पटरी, एक डिब्बा पूरी तरह से पलटा। रतलाम के घटला ब्रिज के पास की घटना। दो हिस्सों में बटी ट्रेन , फिर सुबह शुरू हुई डीजल की लूट..!

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-railhadsa-railaccident-Ratlamrailaccident

ज्वलनशील पदार्थ की ट्रेन हुई बे पटरी, एक डिब्बा पूरी तरह से पलटा। रतलाम के घटला ब्रिज के पास की घटना। दो हिस्सों में बटी ट्रेन , फिर सुबह शुरू हुई डीजल की लूट..!

दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर बड़ा हादसा

रतलाम/ D I T NEWS:- रतलाम में माल गाड़ी हुई बेपटरी, डीजल से भरे 3 टैंकर पटरी से नीचे उतरे, एक पलटी खाया, बचाव कार्य जारी, कोई जनहानी नही हुईरतलाम रेलवे स्टेशन के अपयार्ड में ईंधन से भरी टैंकर मालगाड़ी बेपटरी हो गई। यहां पर 2 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए और उसमें से एक पलटी खा गया। इसके साथ ही विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इससे रतलाम  स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हो गई। बताया जा रहा है की यह गाड़ी रतलाम से नागदा साइड जा रही थी। हादसे की सूचना मिलने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान यात्री ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हों गया और कई यात्री ट्रेनें अपने नियमित समय के विपरीत चलने लगी।रेल हादसे की खबर के बाद अधिकारियों में भी  हड़कंप मच गया। 


यह दुर्घटना गुरुवार रात 9.30 बजे की बताई जा रही है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़ौदा की ओर से रतलाम स्टेशन होते हुए बी नागदा साइड जा रही मालगाड़ी रतलाम रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर घटला ब्रिज के आगे अपयार्ड की ओर बेपटरी हो गई। दुर्घटना में दो डिब्बे बे पटरी से उतर गए। उसमे से एक डिब्बा  पलटी भी खा गया। रेलवे के माल गाड़ी के टिकट का डिब्बे में ज्वलनशील पदार्थ (डीजल) भरा हुआ था। इस हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली कई  यात्री ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।इधर दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद राहत ट्रेन मौके पर पहुंच गई और रूट सुधारने का कार्य शुरू कर दिया गया। साथ ही डीआरएम रजनीश कुमार व अधिकारी मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल में पहुंचे और व्यवस्थाओ पर नजर बनाए रखी ।डीआरएम ने  इस हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए है। इसके बाद दुर्घटना वाले क्षेत्र में लाउडस्पीकर पर ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाने का भी अनाउंस किया गया जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो सके। सुबह जब माहौल ठंडा सा हो गया उसके बाद आस पास रहवासियों की जैसे भीड़ सी लग गई हो डीजल गड्डो में से इस तरह भरा जा रहा था कि मानो की वह पानी भर रहे हैं प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह ज्वलनशील पदार्थ (डीजल) हैं । लापरवाही के चलते  कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है

पुरुष, महिला और बच्चे सब लगे लूटने में

डीजल बहने की सूचना आज सुबह जैसे ही आसपास के निवासियों को लगी तो पुरुष, महिला और बच्चे जिसके जो हाथ लगा वो लेकर रेल पटरियों के सहारे दौड़ लगा-लगाकर पहुंचे और नालियों में से डीजल भरने लगे। किसी के हाथ में केन, किसी के हाथ में पानी की बोतल, जिस को जैसा मौका मिला, वो वैसे डीजल लूटने में लगा हुआ था। लोगों को डीजल लूटते देख आरपीएफ के दल ने तुरंत लोगों को वहां से भगाना शुरु किया। आपको बता दें कि बड़ी मशक्कत के बाद लोग घटनास्थल से दूर हुए।