मरते दम तक आरक्षण विरोध करता रहूंगा -- अवधेश कुमार मिश्र
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-upnews-kaladiwas

गोरखपुर / D I T NEWS :- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज 8 अगस्त 2025 को भी हर वर्ष की भांतिवर्ष 1990 मे भाजपा के समर्थन से बी पी सिंह सरकार द्वारा मंडल कमीशन लागू किये जाने के विरोध मे सवर्ण उत्थान समिति के नेतृत्व मे बिभिन्न संगठनों केपदाधिकारियों साथ जिलाधिकारी कार्यालय गोरखपुर के प्रांगण के इकट्ठा होकरकाली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया गया तत्पश्चात् राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एडीम सिटी गोरखपुर को सौपा गया कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय आरक्षण विरोधी संयुक्त मोर्चा के संयोजक अवधेश कुमार मिश्र ने किया तथा संचालन समिति के जिलाध्यक्ष पंडित विजय शंकर दुबे ने किया
ज्ञापन देने के पश्चात् उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सवर्ण उत्थान समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने कहा कि यह आरक्षण विरोधियों द्वारा मनाया जाने वाला काला दिवस पारम्परिक कार्यक्रम है जिसे विगत कई वर्षों से लगातार देश भर मे विभिन्न संगठनों द्वारा मनाया जाता रहा है ज़ब तक हम जिन्दा रहेंगे मरते दम तक आरक्षण विरोध करते रहेंगे
उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन लागू होने के बाद उपजे आंदोलन मे सैकड़ो युवाओं ने बलि दे दी और हजारों जेल गए हमें उनकी कुर्बानी को जाया नहीं कर सकते उन्होंने आरक्षण विरोधी आंदोलन मे मारे गए युवकों को शहीद का दर्जा देने और उनके परिवारों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की
पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री मिश्र ने कहा कि देश मे ज़ब तक धारा 334 ( पुरानी धारा ) के तहत हर दस वर्ष मे राजनैतिक आरक्षण बढ़ाया जाता रहेगा तब तक देश मे समानता कि बात करना बेमानी है यह आरक्षण और sc st एक्ट दोनों की समीक्षा की जानी चाहिए आरक्षण जहाँ प्रतिभाओ का हत्यारा है वही sc st एक्ट का दुरूपयोग देशको गृहयुद्ध की ओर ले जा रहा है उन्होंने सरकार से मांग की कि यह सरकार देश से जातिवाद खत्म करना चाहती है तो जातिगत कानून खत्म करते हुए जाति प्रमाणपत्र बाटना बंद करना चाहिए वरना गंभीर परिणाम होंगे श्री मिश्र ने संविधान के अनुच्छेद 15 (1) का उलंघन बताते हुए अनुच्छेद 335 का भी उल्लेख करते हुए sc st के कार्यक्षमता एवं कुशलता के जांच की मांग की
भारतीय अपना समाज पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि हर वर्ग के लिए उनकी सुरक्षा के लिए आयोग है तो सामान्य वर्ग के लिए भी आयोग सरकार को वनाना चाहिए
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुधाकर तिवारी एवं समिति के सचिव मणि धर दुबे ने कहा किसरकार अमीर दलितों का आरक्षण बंद करके गरीबों को संरक्षण देने की नीति बनानी चाहिए सर्वब्रह्मण समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प विजय नरायन मिश्र अनिल किशोर पाण्डेय विजय शंकर मिश्र वीरेंद्र पाण्डेय ने कहा की आरक्षण अपराध भ्र्ष्टाचार एवं वेरोजगारी की जननी है जिसकी अनदेखी सरकारों को भविष्य मे महगी पड़ेगी
कार्यक्रम मे के एम पाठक एडवोकेट युवा सवर्ण नेता प्रभात धर दुबे अप्रणेश राम तिवारी अंबरीश धर दुबे सुनील कुमार पाठक ए के पाठक जय शंकर दुबे आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे !
Advertisement...