राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस की रैली का स्वागत...
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-VishvaaadivasiDivas-bheelPradesh-rashtrawadiCongressparty

रतलाम/ D I T NEWS :- रतलाम में विश्व आदिवासी दिवस बड़े उत्साह और परंपरा के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार को हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में रैली निकालते हुए नजर आए। उनके हाथों में तीर-कमान, तलवार, फरसा और लाठियां थीं। रैली के दौरान युवा, महिलाएं और पुरुष डीजे की धुन पर पारंपरिक नृत्य करते हुए आगे बढ़े।
वही राष्ट्रववादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जाफर हुसैन व साथियो के द्वारा छत्री पुल पर डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के चौराह पर विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाली रेली का स्वागत सांफा फूलों की माला पहना कर किया गया इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रदेध उपाध्यक्ष युसूफ शाह ,प्रदेश सचिव आदिल हासमी,प्रदेश प्रवक्ता जहिर उद्दीन,प्रदेश महा मंत्री भूपेंद्र वर्मा,महिला विंग जिलाध्यक्ष ललिता गोसरे,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जावेद खान ,भवर सीह जि पारसी , अनिल मइडा,व कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम के संयोजक,सैलाना विधानसभा प्रभारी विजय वसुनिया के दुवारा किया गया