रतलाम में शहर कांग्रेस का भव्य दीप मिलन समारोह : सैकड़ों गणमान्य नागरिकों का हुआ सम्मान : नेताओं ने संगठन मजबूत करने का लिया संकल्प
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Congress-RahulGandhi-Congressnews-RatlamCongress
रतलाम/ D I T NEWS :- शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों के सम्मान समारोह का आयोजन आज चंपा विहार, सागोद रोड पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री हर्ष विजय गहलोत तथा शहर प्रभारी श्री राजा चौकसे शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के माल्यार्पण से हुई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने अतिथियों का अभिनंदन किया।
समारोह में शहर के विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया गया, जिनमें श्री जितेंद्र गामड, हरिओम खंडेलवाल, बी.एस. जोशी, आनंदीलाल जैन, राजेंद्र परमार, रमेश टांक, गोवर्धनलाल पोरवाल, प्रकाश जैन, त्रिलोक प्रजापत, विजय खरे (पटेल), मोहनलाल मोरवाल, छोटेलाल मेहता, ओम पीपरीवाल, भास्करराव जादव, माणकलाल कुरवारा, पन्नालाल पहाड़िया, पंकज मड़वाल, प्रभु सोलंकी, किशोर पडियार, कैलाश जमादार, रतनलाल राठौड़, राजेंद्र गोयल, नरेंद्र जोशी, नवनीत सोनी, कन्हैयालाल जाट, अवतार सिंह सलूजा, विजय स्टीफन, हामिद अंसारी, श्रवण यादव, अशोक डबरानी, बंशीलाल शर्मा, प्रवीण उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे।
मुख्य अतिथि कांतिलाल भूरिया ने अपने संबोधन में कहा कि “यह परिवार का मिलन समारोह है, जहां सभी एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लें।” उन्होंने बताया कि “मेरे कार्यकाल में ही रतलाम को मेडिकल कॉलेज और रेल सेवाएं मिली थीं।”
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सभी से संगठन को मजबूत करने और प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मेहनत करने का आव्हान किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत ने कहा कि “प्रदेश में हर वर्ग परेशान है, पर भाजपा सरकार जनता की पीड़ा से बेखबर है। वोट चोरी के खुलासे के बाद भाजपा की साख पूरे देश में गिरी है।”
शहर प्रभारी राजा चौकसे ने कहा कि कांग्रेस संगठन के साथ मिलकर मजबूती की दिशा में अग्रसर है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि “अब शहर में भी दिवाली की तरह अंधकार से उजाले की ओर पार्टी आगे बढ़ रही है, और हम सब मिलकर कांग्रेस को हर स्तर पर विजय दिलाएंगे।”
अतिथियों का स्वागत पूर्व विधायक पारस सकलेचा, मयंक जाट, महेंद्र कटारिया, कुसुम चाहर, विनोद मिश्रा ‘मामा’, यास्मिन शैरानी, रजनीकांत व्यास, चंद्रशेखर शर्मा, शैलेन्द्र सिंह अठाना, फैयाज मंजूरी,रामचंद्र धाकड, जगदीश पहलवन, मुबारिक आर.आर. खान, राजनाथ यादव, के.एल. गौसर, कमरुद्दीन कछवाह, राकेश झालानी, निलेश शर्मा, शांतू भाई गवली, सैयद जैदी, राजेश प्रजापत, अमर सिंह शेखावत, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, बसंत पंड्या, गणेश यादव, रमेश शर्मा, हितेश पेमाल, गोपाल चंदवाडिया, मेहमूद शैरानी, पीयूष बाफना, मनोज शर्मा, संगिता कांकरिया, पार्षद वाहिद शैरानी, फकरुद्दीन मंसूरी, नासिर कुरैशी, सलीम बागवान, आशा रावत, मनीषा शर्मा, मोनिका सेन, भावना पेमाल, कविता माहवार, केसर बाई, निलोफर खान, प्रदीप राठौड़, भारत सेन, हेमंत नेका, रमेश पोरवाल, विजय उपाध्याय, डॉ. मुस्तफा, जितेंद्र पंडित, अरविंद सोनी, भंवर सिंह चौहान, हेमंत अजमेर, अनिल नांदेचा, गौरव ठाकुर, योगेश डामर, धर्मेंद्र शर्मा, रवि वर्मा, राहुल दुबे ‘जॉनी’, रवि शर्मा, रोहित मीणा आदि ने किया।