पुलिस को मिली बड़ी सफलता : निराला नगर चोरी का खुलासा, 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार : सोने-चांदी के आभूषण बरामद

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-crimenews-chori-goldandsilver

पुलिस को मिली बड़ी सफलता : निराला नगर चोरी का खुलासा, 24 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार : सोने-चांदी के आभूषण बरामद

रतलाम /D I T NEWS :- निराला नगर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।


पुलिस के अनुसार फरियादी बलजीत सिंह पिता सुजान सिंह खनुजा (उम्र 66 वर्ष, निवासी 71, निराला नगर, रतलाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने दो लैपटॉप (एचपी व लेनोवो कंपनी), एक सैमसंग आईपैड एवं डिब्बे में रखे सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं।


पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी में चार लोग शामिल थे। इनमें से एक प्रिंस नामक युवक जो मजदूरी करता था, उसने मकान के बंद होने की जानकारी अपने साथियों को दी, जिसके बाद उसके तीन साथियों ने चोरी को अंजाम दिया।


पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में, थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर संदिग्धों की पहचान की। पूछताछ में आरोपियों मोईन पिता रफिक खान (26 वर्ष, निवासी उकाला रोड, सूरजमल जैन नगर, रतलाम) और समीर पिता फकीर मोहम्मद (27 वर्ष, निवासी उकाला रोड, पेट्रोल पंप के आगे, रतलाम) ने अपने साथी गोलू उर्फ इमरान और प्रिंस के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।


पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। वहीं फरियादी द्वारा चोरी गए नगदी में से 4.5 लाख रुपये घर की तलाशी के दौरान मिले गए। चोरी के बाद आरोपी समीर की रिक्शा में बरबड़ से जुलवानिया की ओर फरार हुए थे। तलाशी में समीर के घर से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।


गिरफ्तार आरोपीगण:

1. मोईन पिता रफिक खान मुसलमान (26 वर्ष), निवासी उकाला रोड, सूरजमल जैन नगर, रतलाम

2. समीर पिता फकीर मोहम्मद मुसलमान (27 वर्ष), निवासी उकाला रोड, पेट्रोल पंप के आगे, रतलाम

फरार आरोपीगण:

1. गोलू उर्फ इमरान, निवासी रतलाम

2. प्रिंस, निवासी रतलाम


उक्त कार्रवाई में थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, निरीक्षक अमित कोरी, उनि. हिमाल सिंह डामोर, उनि. ध्यान सिंह सोलंकी, उनि. राजा तिवारी, प्रआर. नारायण सिंह जादौन, प्रआर. दिलीप रावत, आर. माखन सिंह, आर. अभिषेक पाठक, आर. विपुल भावसार, आर. राहुल पाटीदार, सीसीटीवी प्रभारी प्रआर. शान्तिलाल डिन्डोर, आर. पारस चावला एवं आर. शिव कुमार का सराहनीय योगदान रहा।