न्याय की गुहार -दिवाली के दिन दहशतगर्दी,फरियादी महिला बेटी के साथ पहुंची एसपी कार्यालय 

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-spoffice-criminal-crime

न्याय की गुहार -दिवाली के दिन दहशतगर्दी,फरियादी महिला बेटी के साथ पहुंची एसपी कार्यालय 

दिवाली के दिन दहशतगर्दी के वो पल, महिला ने रोते हुए  बताई आपबीती

फटाखा फोड़ने पर पुलिस कार्यवाही के दो अलग रंग 

एक में दबाव में कार्यवाही तो दूसरे में ढ़िलपोल 

फरियादी महिला बेटी के साथ पहुंची एसपी कार्यालय 

रतलाम/ D I T NEWS :- बढ़ते अपराधों में लगाम कसने में नाकाम रतलाम पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार घर के बाहर फटाखा फोड़ने को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। जहां एक तरफ दबाव में पुलिस ने कार्यवाही कर दी तो दूसरी तरफ फरियादी महिला ओर उसकी बेटी थाने ओर एसपी कार्यालय के चक्कर लगाकर इंसाफ मांग रही हैं। 

दरअसल मामला दिवाली के दिन का है। जहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने घर के बाहर फटाखे फोड़ते हुए लेकर मारपीट शुरू कर दी और घर पर पत्थरबाजी कर दी। 
यहां जवाहर नगर निवासी जया चौधरी अपनी मां और भाई के साथ रहती हैं। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले अभिजीतसिंह राठोर उर्फ सोनू,  मोन्टी, जय, विकास, आसु व अन्य दर्जनभर गुंडों ने घर के बाहर फटाखे फोड़ते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया और घर में तोड़फोड़ करते हुए दहशतगर्दी फैला दी। जिसके वीडियो भी  सामने आए हैं। जिसमें बदमाशों द्वारा गली गलौज करते हुए घर के बाहर पत्थरबाजी की जा रही है। इसके बाद पीड़ित परिवार औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचकर शिकायत करती हे लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। पीड़ितों महिला अपने बेटे और बेटी के साथ थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। वही दूसरी तरफ इसी थाना पुलिस द्वारा मामूली फटाखा फोड़ने की बात को लेकर दवाब में आकर बेवजह की कार्यवाही कर दी गई। जिससे पुलिस कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। इसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है और बताया कि उनके परिवार को जान का खतरा है और पुलिस थाना द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है इस घटना के वीडियो भी पीड़ित परिवार ने उपलब्ध करवाए हैं। 

एसपी को दिए आवेदन में पीड़ित जया चौधरी ने बताया कि वह जवाहर नगर बिना अस्पताल के सामने रहती हु। गत दिनांक  20 एवं 21 की मध्य रात्री करीब 1 बजे पड़ोस में रहने वाले अभिजीतसिंह राठोर तथा उसके अन्य 10-12 साथियों द्वारा हमारे घर में घुसकर हंगामा खड़ा कर दिया तथा गंदी-गंदी गालिया देते हुऐ पुरे परिवार के साथ मारपीट करने लगे एवं घर के दरवाजे भी तोड़ दिये तथा पत्थरों से वार करने लगे तथा बड़े-बड़े पत्थरों से हमारे घर की बाउण्ड्रीवाल भी तोड़ दी तथा हमारे साथ मारपीट करने लगे। इन सभी गुंडों ने शराब पी रखी थी । हमारे द्वारा पुछने पर पूरे परिवार के साथ गुण्डागिर्दी के साथ हाथापाई करते हुऐ मारपीट करने लगे जिससे मेरे भाई हर्ष चौधरी को बूरी तरह से मारा जिससे उसे काफी चोंटे आई तथा पूरे परिवार के लोगो को चोंटे आई तथा हमारे घर में हंगामा करते हुऐ तोड़-फोड़ की गई तथा हमारे घर से सामान जिसमें मोबाईल फोन, सोने की चेन, सोने के टाप्स तथा अन्य घर में रखी हुई रकम के साथ साथ पूजा स्थल पर रखे हुऐ पैसे भी ले गये तथा जान से मारने की धमकी देते हुऐ कहने लगे की हमारे खिलाफ रिपोर्ट तथा कुछ किया तो तुम सभी को जान से मार देंगे तथा पूरा परिवार नष्ट कर देंगे तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो ।

पीड़ित ने बताया कि अभिजीतसिंह राठोर ने पहले भी इस प्रकार घटना की गई थी उसी रंजीश को चलते हऐ इसके द्वारा पुनः इस प्रकार की विकराल घटना हमारे साथ की गई हैं जिसके चलते में प्राथीया तथा मेरा पूरा परिवार दहशत के माहौल में हैं तथा कभी भी अभिजीतसिंह राठौर व उसके साथियों द्वारा मेरे तथा मेरे परिवार के उपर जानलेवा हमला किया जा सकता हैं तथा हमें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का शिकार बनाया जा सकता हैं । हमारा पूरा परिवार डर के माहौल में रह रहा हैं पूरे घर का खाना-पीना हराम कर दिया गया हैं ।

पीड़ित ने बताया कि उक्त घटना की लिखित सूचना मेरे द्वारा औद्योगिक क्षेत्र थाना में की गई थी किन्तु थाने पर से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।