बेमिसालः बहु बेटे की शादी के कार्ड में लिखवा दिए ऐसे शब्द, जो समाज के लिए बन गए रक्तदान के प्रति जागरूकता संदेश
ditnewsin-News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-raktdaanshivir-raktdaanmahadan-anuthipahal
रतलाम/ D I T NEWS :- रतलाम निवासी एक पिता ने अनूठी पहल की है पिता महेश मिश्रा ने अपने बहु बेटे की शादी में एक ऐसा काम किया है जो समाज के लिए एक मिसाल बन जाएगा। निमंत्रण पत्र में भी अनोखे शब्द लिखवाए हैं।
अपनी पुत्रवधु वेणु व पुत्र अक्षांश मिश्रा को समाजसेवा रक्तदान के प्रति समर्पित देख उन्हें अपने बहु बेटे पर सदेव गर्व महसूस होता हैं उन्होंने बताया की कई मरीज खून की कमी से परेशान होते है । अपने बच्चों को रक्तदान की इस मुहिम का हिस्सा बनते देख एवम सदेव जरूरतमंदों की जान बचाने में मदद करने के लिए अग्रसर होने पर कई बार गौरवान्वित भी हुए हैं।
पेशे से सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अपने बहु बेटे की शादी निमंत्रण पत्रिका पर रक्तदान के प्रति जागरूकता संदेश छापने का फैसला किया है।।
रतलाम अंजनी धाम में रहने वाले समाजसेवी अक्षांश ने अपनी शादी के निमंत्रण पत्रिका में रक्तदान को लेकर अनूठा संदेश दिया।।
कार्ड में प्रेरक नारा ‘ ‘रक्तदान महादान’ करके देखिए अच्छा लगता है छपवाया समाजसेवी और दूल्हे अक्षांश मिश्रा हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सक्रिय सदस्य है।।
पुत्रवधू वेणु अब तक तीन बार रक्तदान जबकि पुत्र अक्षांश अब तक 15 बार रक्तदान कर चुके हैं।
पांच सौ घरों में कार्ड जाएगा, लोग जागरूक होंगे, यह सोचकर संदेश छपवाए
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल ने बताया की समाजसेवी वेणु जी एवं अक्षांश जी स्वयं एवम अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर निः स्वार्थ समाजसेवा कर लोगो को हर संभव मदद करने का प्रयास करते है। शादी के निमंत्रण पत्र पर रक्तदान का स्लोगन छपवाना भी जागरूकता फैलाने व समाज को इसके लिए प्रेरित करना ही मकसद माना सम्पूर्ण निमंत्रण पत्र में स्पष्ट और सरल भाषा में ही छपवाया गया जिससे लोगों प्रेरणा मिल सके।
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्थापक श्री रावल बताते हैं कि अभी भी लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता की कमी है आमतौर पर रक्तदान को लेकर झिझक रहती है। यह भ्रम दूर करने के लिए ही उन्हें शादी के निमंत्रण पत्र पर संदेश छपवाने का विचार आया।।
शादी कार्ड कम से कम पांच सौ घरों में जाता ही है, तो क्यों न कार्ड पर ही ये प्रेरक नारे छपवाए जाएं।।