23 जनवरी को रतलाम में खेलो एमपी यूथ गेम्स की जिला संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-youthgames-khellomp
रतलाम 22 जनवरी/ D I T NEWS:- खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम 2026 का आयोजन चार चरणों में ब्लॉक जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर 13 जनवरी से 31 जनवरी तक, राज्य स्तरीय आयोजन प्रदेश के 9 शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, सागर, एवं शिवपुरी में आयोजित किये जाएगें। इसी तारत्म्य में संभाग स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन चार खेल पिट्टू, योगासन, लॉन टेनिस, थ्रॉ बॉल में जिला रतलाम में 23 जनवरी को स्थान क्रिडा केन्द्र संत कवरराम नगर विरियाखेडी में सात जिले उज्जैन, देवास, रतलाम शाजापुर, मन्दसौर, नीमच, आगर-मालवा की टीमे प्रतिभागीता करेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11ः00 बजे किया जायेगा। संभाग स्तर पर चयनीत दल राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करेंगे।
Advertisement....
