जिला आपदा प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-ratlamcollector
रतलाम/ D I T NEWS :- जिला आपदा प्राधिकरण रतलाम द्वारा जिला दंडाधिकारी श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न प्राकृतिक एवं मानवजनित रूप से होने वाली आपदा संबंधी घटनाओं से बचाव एवं प्रभावी आपदा प्रबंधन हेतु अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में संकट मोचन बल सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा आज 22 जनवरी को होटल समता सागर में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। संकट मोचन बल सेफ्टी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट मुंबई, महाराष्ट्र से आए हुए प्रशिक्षक, एसडी फनसालकर इंडियन नेवी, इमरान अहमद इंडियन नेवी, मैनेजर मनीष झा, ट्रेनिंग मेनेजर इच्छांशु वाजपेयी, सीनियर ट्रेनर देवीदास पाटील, श्री विनय पंगारे के द्वारा बाढ़ आपदा सुरक्षा, राहत एवं बचाव तकनीकों की जानकारी कार्यशाला में दी गई।

कार्यशाला के दौरान एसडीआरएफ ,होमगार्ड ,सिविल डिफेंस वौलंटियर, एनसीसी केडेडस उपस्थित थे जिन्हे आपदा से संबंधित कीट प्रदान की गई। दोपहर बाद कालिका माता मंदिर झाली तालाब पर टीम के साथ संयुक्त प्रैक्टिकल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर उससे बचाव एवं बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यु किए जाने की तकनीक का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न आपदाओं से राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण 01 फरवरी तक दिया जाएगा। जिसमें जिले की विभिन्न तहसीलो एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में कार्यपालन यंत्री पी डब्ल्यू डी एम एस चौहान, कार्यपालन यंत्री डब्ल्यू आर डी एन पी देव, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम करूणेश दंडोतिया, जिला डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड आपदा प्रबंधन श्रीमती रोशनी बिलवाल, प्लाटून कमांडर श्रीमती ज्योति बघेल एवं सिविल डिफेंस के 10 जवान एसडीआरएफ के 10 जवान, होमगार्ड विभाग के 10 जवान, एनसीसी केडेड कोर के 5 जवान उपस्थित थे।
Advertisement....
