इम्तियाज अंसारी को मिली उज्जैन की दो जिम्मेदारियां : ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी से जिला अध्यक्ष व मानवाधिकार मंच से....

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Ujjainnews-jimmedaariyan-sangathan-jilaadhyaksh-ImtiazAnsari

इम्तियाज अंसारी को मिली उज्जैन की दो जिम्मेदारियां : ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी से जिला अध्यक्ष व मानवाधिकार मंच से....

उज्जैन/ D I T NEWS :- सीहोर के हजरत दुल्हाबादशाह बाबा दरगाह परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ, ऑल इंडिया मुस्लिम तैयार कमेटी और राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के द्वारा संयुक्त रूप से नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्लिम महासंघ प्रदेशाध्यक्ष नोशाद खान के द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा की मजार पर चादर चड़ाकर उज्जैन से पहुंचे अतिथि इम्तियाज अंसारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।

राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाउददीन सैफी की सहमति से प्रदेशाध्यक्ष नौशाद के द्वारा भोपाल के तनवीर कुरैशी को प्रदेश महामंत्री और श्रीमति शमा कुरैशी को महिला प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। मानव अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निहोरे की अनुशंसा पर समाजसेवी इम्तियाज अंसारी को उज्जैन जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के सरंक्षक शमशुल हसन बल्ली की सहमति से नोशाद खान को महामंत्री एवं रिजवान पठान को सीहोर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्तियार पठान, अजहर बाबा अनवर बाबा, रईस मंत्री, दानिश खान, आफताब आगमन, अमीर शेख, आवेश खान, सद्दाम खान, टीपू खान, अरशद खान, अरहान अंसारी, सद्दाम पटेल रईस खान आदि मौजूद रहे।

 वही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी ने सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया l