सिंधी समाज मनाएगा अपने इष्ट देव श्री झूलेलाल भगवान जी की 1073 वी जन्म जयंती  उत्सव (चेटीचंड महोत्सव )

सिंधी समाज मनाएगा अपने इष्ट देव श्री झूलेलाल भगवान जी की 1073 वी जन्म जयंती  उत्सव (चेटीचंड महोत्सव )

सिंधी समाज मनाएगा अपने इष्ट देव श्री झूलेलाल भगवान जी की 1073 वी जन्म जयंती  उत्सव (चेटीचंड महोत्सव )

सिंधी समाज की मीडिया प्रभारी श्रीमती कविता मुकेश नैनानी ने जानकारी दी कि
        
D I T NEWS:- रतलाम स्थित कालिका माता परिसर पर सिंधी इष्ट देव श्री झूलेलाल मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  आनन्द एव श्रद्धा पूर्वक सिंधी समाजजानो  द्वारा झूलेलाल जयंती हर्षोउल्लास से मनाई जाएगी ।


23 मार्च गुरूवार  को श्री कालिका माता मंदिर  पर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर सुबह 8 बजे से ही धार्मिक आयोजन होंगे ।
एवं सिंधी समाजजनों का विशाल लंगर का आयोजन भी होगा

इस अवसर पर श्री झूलेलाल साईं के भक्तों व सिंधी समाज की सारी संगत द्वारा शाम 5 बजे चल समारोह निकाला जाएगा 
   निवेदन - समस्त सिंधी समाजजनों से निवेदन है कि यह कार्यक्रम पूरे रतलाम नगर के सिंधी समाज का है इस कार्यक्रम में शामिल होकर समाज की एकता का परिचय दे ।
विशाल चल समारोह में अधिक से अधिक संगत आकर धर्म लाभ ले ।


   निवेदक - कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्री आर के सतवानी जी ,श्री भजनलाल परमानी श्री मनु शिवानी ,लालचंद भम्भानी , किशनचंद तिर्लोकचंदानी
रमेश चोयथानी , कपिल मोतियानी 
रामधुनी बहिराणा मंडली ,सिंधी  युवा शक्ति ,एवं समस्त सेवा धारी