महाआंदोलन मैं विधायक कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तार , प्रदर्शन करते रहे समर्थक

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-kamleshwardodiya-MLA-vidhayak

महाआंदोलन मैं विधायक कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तार , प्रदर्शन करते रहे समर्थक

रतलाम। D I T NEWS :- सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बुधवार को महा आंदोलन का आह्वान किया गया था। बंजली हवाई पट्टी से 11 बजे के पहले ही विधायक डोडियार को उनके समर्थकों के साथ पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल की ओर भेजा गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौजूद थे। पुलिस वाहन में चढ़ने के दौरान इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए। रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर सड़क पर काफी संख्या में बैरिकेड लगाए जाने से वाहन चालक परेशान होते रहे।

बता दें कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 11 दिसंबर को महाआंदोलन का ऐलान किया था। इसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, सांसद और समाजजन के आने का दावा किया था। सुबह 11 बजे से सभी लोग डॉ. आंबेडकर सर्कल की बजाय बंजली क्षेत्र में एकत्र होने लगे थे। जिला प्रशासन ने जब विधायक डोडियार को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। तब  सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना था कि न आचार संहिता लगी है और न ही कुछ और। ऐसे में अनुमति की जरूरत नहीं है। बुधवार की सुबह 11 बजे सभी बंजली क्षेत्र में एकजुट होंगे लगे थे। तभी पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से अनुमति बगैर प्रदर्शन करने के मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया जहां से विधायक कमलेश्वर डोडियार और समर्थकों को जेल पहुंचा दिया गया 

विधायक और डॉक्टर के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा। इसके बाद बुधवार को महा आंदोलन की बात कही गई थी। पहले यहां आंदोलन शहर के नेहरु स्टेडियम में आयोजित होना था मगर एन वक्त पर विधायक के आह्वान पर ही सैलाना रोड स्थित बंजली हवाई पट्टी पर परिवर्तित किया गया। सभी तैयारियां यहां पर शुरु हुई। पुलिस और जिला प्रशासन के ने भी ताबड़तोड़ व्यवस्था कर बैरिकेट्स लगाए।

10:35 पर हवाई पट्टी के यहां तखत लगाकर उनके समर्थक गादी और चद्दर की बिछात कर रहे थे। कुछ समर्थकों के हाथ में तस्वीर थी। इसके पहले ही सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल मौजूद था। हाथ में डंडे सर पर टोपी पूरी सुरक्षा के साथ मुस्तैद रहे। इसी दरमियान एडिशनल एसपी राकेश खाखा, एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित जिला और पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौजूद रहे। आयोजन स्थल पर विधायक गादी पर बैठ गए। अपने समर्थक भी साथ में थे। तस्वीरों तकत के साथ लगाई गई कुर्सियों पर तस्वीर रखी गई।

आयोजन स्थल पर महाआंदोलन के लिए लाए गए हैंड माइक से ही 10.45 बजे एसडीएम ने कहा कि यह महाआंदोलन उचित नहीं है। प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। आप चाहे तो यहां से जा सकते हैं। इसके बाद भी नहीं माने।

विधायक डोडियार के समर्थक बैठे रहे। महाआंदोलन वालों का माइक पुनः उनके पास आया फिर तब श्री गुप्ता ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग डॉक्टर द्वारा किया गया है। लगता है उनके डीएनए में ही मिस्टेक है, यदि अपनी मां की औलाद होते तो जनप्रतिनिधि के साथ अभद्र भाषा में बात नहीं करते। लगता है यह विदेशी है। यदि निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ डॉक्टर ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं तो आमजन के प्रति उनका व्यवहार कैसा होगा।

उल्लेखनीय की आंदोलन का आयोजन पहले शहर के नेहरू स्टेडियम में होना था मगर विधायक ने ही एक वीडियो डाला जिसमें कहा गया की महा आंदोलन का स्थान बदलकर अब बंजली हवाई पट्टी पर कर दिया गया है। सभी साथी वहीं पर मौजूद रहे। इसके पश्चात पुलिस प्रशासन भी ताबड़तोड़ बिजली हवाई पट्टी की ओर गया। बेरिकेट से लगाए गए अग्निशमन यंत्र सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई। आयोजन स्थल पर पुलिस बल के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। जैसे ही भोजन का समय हुआ वैसे ही सबको थालियों में सजा भोजन मिलने लगा। यहां पर पुलिस प्रशासन की सड़क पर मुस्तैदी के कारण वाहन चालकों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा।