Video:- बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू भाइयों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन रतलाम कलेक्टर को सौपा
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-bangladesh-hindu-MuslimrashtriyManch

रतलाम/D I T NEWS :- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रतलाम के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय का ज्ञापन श्री तहसीलदार रतलाम को सौंपा अल्पसंख्यक हिंदू भाइयों के उपर हो रहे अत्याचार के विरोध में।
इस्लाम शांति अमन भाई चारे का पैगाम देने वाला मजहब है हज़रत मोहम्मद साहब सल्लल्लाहो ताला अलैहि व सल्लम ने पूरे विश्व को शांति व भाईचारे का पैगाम दिया पूरी दुनिया के तमाम मुसलमान को आपके बताए हुए रास्ते पर चलते हैं वर्तमान समय में देखने में आ रहा है कि पूरे विश्व में हर जगह कत्ले आम मचा हुआ है तथा भारत के पड़ोसी मुल्कों में भी राजनीति की अफरा तफरी का एक माहौल बना हुआ है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का दमन कर उन पर अत्याचार किया जा रहा है अभी हाल ही में देखने में आया है कि भारत के करीबी मित्र बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद अल्पसंख्यक समुदाय खिलाफ हिंसक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है जिससे वहां के अल्पसंख्याक समाज को दबा कर कुचला जा रहा है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रतलाम मध्य प्रदेश इन सभी घटनाओं का विरोध करता है और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह मांग करता है की भारत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल को बांग्लादेश पहुंचाया जाए और वहां की सरकार से बात चीत कर के शांति सेना पहुंचाई जाए और बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के उपर अत्याचार खत्म कर उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से उनका जीवन यापन करने का रास्ता बनाने की कोशिश करें।
सैयद अमजद अली ने ज्ञापन का वाचन कर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधि मंडल ने श्रीमान तेहसीलदार को सौंपा।
इस अवसर पर सैयद अमजद अली प्रदेश सह संयोजक, शाहिद कुरेशी जिला संयोजक,हमीद खान जिला सह संयोजक,फिरोज खान, रऊफ खान, जिला संगठन संयोजक, शेख अजहरुद्दीन, हाफिज इसरार साहब, जिला महासचिव, हाफिज मकबूल खान, समीर कुरेशी, इरफान कुरैशी, सद्दाम कुरेशी, आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रवक्ता एजाज शेख ने दी।
शाहिद कुर्रेशी जिला संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रतलाम।