जिला स्तरीय रोजगार मेला संपन्न
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
रतलाम/ D I T NEWS :- जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से गुरुवार को शासकीय आईटीआई, रतलाम में आयोजित हुए जिला स्तरीय रोजगार मेले में कुल 16 कंपनियों ने अपनी भागीदारी की। उपरोक्त 16 कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए कुल 285 आवेदको ने अपना पंजीयन किया। जिसमें से कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंडो के आधार पर एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल-156 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। उपरोक्त 16 कंपनियों में से टाइगर सिक्योरिटी, रतलाम द्वारा-4, स्काई इंटरप्राइजेज इंदौर द्वारा-4, जस्ट डायल इंदौर द्वारा-9, जील फैशन वियर प्राइवेट लि. बदनावर जिला धार द्वारा-3, मित्तल बवपद प्रा.लि.पीथमपुर द्वारा-4, जी. आर. इंडस्ट्रीज रतलाम द्वारा-5, माही ग्रुप आफ एजुकेशन बांसवाड़ा द्वारा-8, युवाशक्ति फाउंडेशन इंदौर द्वारा-28, पटेल मोटर्स रतलाम द्वारा-4, प्दकपंद पदेजपजनजम वि ेपसस क्मअमसवचउमदज च्अज स्जक ळनतनहंवद द्वारा-13, भारतीय जीवन बीमा निगम क्रमांक सी ए बी, रतलाम द्वारा-8, सन्तोष इंटरप्राइजेस रतलाम द्वारा-3, रियल एप्पल कंसल्टेंसी रतलाम द्वारा-3, माँ नर्मदा शिक्षा प्रसार समिति रतलाम द्वारा- 30, पूनम इंडस्ट्री रतलाम द्वारा-5, नवभारत फर्टिलाइजर्स इंदौर द्वारा-25 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जिला रतलाम द्वारा-5 तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था आरसेटी जिला रतलाम द्वारा-6 ज्तंपदममे का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक महोदय श्री जे. के. बाजपेई द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए गए तथा हब के सप्ताह 11 अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को तथा मेले में सम्मिलित प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, हब की नोडल अधिकारी कुमारी अंकिता पंड्या, हब लिपिक श्रीमती यशोदा राजावत, सुपरवाइजर श्रीमती उषा लिंबोडिया ज्योति सोनी एवं क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उपहार वितरित किए गए। साथ ही भारत शासन की सप्ताह 11 की थीम को उपस्थित युवक युवतियों को आत्म निर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया। साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया गया।