रतलाम कलेक्टर व एस.पी. ने मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्थाओ की जानकारी ली सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-JansamparkMadhyaPradesh-ratlamdm-collectorratlam-JansamparkMP-drmohanyadav-MadhyaPradesh

रतलाम कलेक्टर व एस.पी. ने मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्थाओ की जानकारी ली  सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

रतलाम/D I T NEWS :- माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज पहुंचकर गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया, हॉस्टल में कार्य करने वाले समस्त स्टाफ के बारे में जानकारी प्राप्त की। मौजूद कॉलेज डीन डॉ अनीता मुथा को निर्देशित किया कि गर्ल्स हॉस्टल में संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

समस्त कार्यरत स्टाफ में केवल महिलाएं हो, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी, मेस में कार्य करने वाले कर्मचारी सभी महिलाएं ही हो। हॉस्टल में सीसीटीवी की पुख्ता व्यवस्था रखी जाए। गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा से संबंधित समस्त मोबाइल नंबर तथा दूरभाष नंबर जैसे- कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीएसपी, थाना प्रभारी आदि के नंबर चस्पा किए जाए।

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए गेट पर द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। फीमेल वार्ड में सफाई तथा सुरक्षा के लिए महिला कर्मचारियों की ही तैनाती के निर्देश दिए।

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर से चर्चा कर जानकारी ली। अस्पताल परिसर में चिकित्सकों की सुरक्षा के साथ-साथ आम जन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए, इसके लिए नजदीकी पुलिस थाने का नंबर तथा चिकित्सकों के संबंध में सुरक्षा हेतु कानूनी प्रावधान आदि की जानकारी चस्पा की जाए, हिंसा निरोधक समिति का गठन किया जाए।

जिला चिकित्सालय में भ्रमण के दौरान अनावश्यक आवाजाही मार्गो को बंद करने, बाउंड्री वाल को व्यवस्थित करने के संबंध में निर्देशित किया गया। अस्पताल परिसर के सभी अधिकारी, कर्मचारी अपना आभा आईडी आवश्यक रूप से लगावे। ऑक्सीजन प्लांट दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर से जानकारी प्राप्त की।