ब्लैकमेलिंग के आरोप में फरार चल रहे पत्रकार की जमानत अर्जी खारिज
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-journalist-blackmailing

रतलाम/ D I T NEWS :- स्टेशन रोड थाना क्षैत्र में फरार चल रहे पत्रकार किशन साहू की जमानत याचिका न्यायलय ने ख़ारिज कर दी है। पुलिस ने चार दिन पूर्व ब्लैक मेल सहित अन्य धाराओं में आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजुमन वक्फ कमेटी रतलाम के सदर इब्राहिम शेरानी को दबाव-प्रभाव बनाकर ब्लैक मेल करने के मामले में थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। उक्त मामले में आरोपी पत्रकार किशन साहु ने जमानत अर्जी लगाई थी। जिस पर फरियादी इब्राहिम शेरानी के अधिवक्ता विपिन जैन और एडवोकेट इमरान खान के तर्कों से सहमत होकर द्वितीय अपर सत्र जिला न्यायाधीश आशीष श्रीवास्तव के यहां से जमानत अर्जी खारिज कर दी है। वही पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी हुई है।