गंभीर आरोपों में घिरा नगर निगम अधिकारी ,भारी भरकम कमीशन की एडवांस डिमांड, मानसिक तनाव में ठेकेदार

गंभीर आरोपों में घिरा नगर निगम अधिकारी ,भारी भरकम कमीशन की एडवांस डिमांड, मानसिक तनाव में ठेकेदार

रतलाम/  D I T NEWS  :- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश करने का अलाप जापते हो, इसके लिए सीएम अपने अधिकारियों को ईमानदारी का कितना भी पाठ पढ़ा लें लेकिन अफसर कमीशन और रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नगर निगम रतलाम से सामने आया है, जहां की नगर निगम का इंजीनियर बिल का भुगतान करने और नए योजना का इस्टीमेट बनाने के लिए भारी भरकम कमीशन की एडवांस में डिमांड कर रहा है। जिसकी शिकायत रतलाम में काम करने वाले निगम के ठेकेदारों द्वारा सीएम सहित भोपाल में बैठे अधिकारियों और कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तक की है।


 दरअसल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को लिखित में की गई शिकायत में बताया कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों को आए दिन परेशान एवं मानसिक तनाव आए दिन हम ठेकेदारों को किया जा रहा है, उन ठेकेदारों में से भी हम कुछ ठेकेदार है। निगम के कुछ अधिकारियों द्वारा तय कमीशन से अधिक कमीशन एवं एडवांस कमीशन मांगा जा रहा है उन कुछ अधिकारियों में से एक अधिकारी ब्रजेश कुशवाह है। ब्रजेश कुशवाह द्वारा पिछले कुछ दिनों से हमे मानसिक तनाव दिया जा रहा है, जैसे की तय कमीशन से अधिक मांग करना, जिसे नही देने पर यह धमकाया जाता है की अगर तुम अधिक कमीशन नही दोगे तो तुम्हारी फाइल को हमे आगे नहीं बढाएंगे, ना ही हम बिल बनाएंगे एवं साइट पर आकर चल रहे कार्य को अनावश्यक कारण बता कर कार्य रुकवा देना और हमे यह भी कहा जाता की तुम्हे जिससे जो भी शिकायत करनी है उसको करदो, मेरा कोई कुछ नही बिगड़ पाएगा, मेरी उप्पर तक सेटिंग है। इसके साथ ही ठेकेदारों ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उनके पास इन सब गतिविधियों के फोटो-वीडियो भी मौजूद है जो सुरक्षित है और समय आने पर जांच अधिकारियों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।