80 कट्टे सीमेंट चोरी, दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-crimenews-Ratlam-khabarduniya-cement-chor

रतलाम/D I T NEWS :- दिनांक 15.02.2025 को फरियादी सेमीयल मसीह पिता जॉन मसीह जाति इसाई उम्र 46 साल निवासी आमलीया भेरु सेलाना रोड रतलाम थाना औ.क्षैत्र रतलाम ने चौकी सुखेडा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि मै कॉलोनी डेवलपमेंट का काम करता हुँ । ग्राम सुखेडा मे ज्ञानचंद जी जैन के यहाँ पर कॉलोनी बनाने का काम चल रहा है । दिनांक 14.02.2025 को रात मे मेरे यहा काम करने वाला रमेश पिता सोहन खाट जाति भील निवासी ग्राम कासला (बासीन्द्रा) का अपने साथीयो के साथ मिलकर 80 कट्टे सीमेंट के चोरी करके ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते गस्त के दोरान मुखबीर सुचना पर आरोपी रमेश खाट पिता सोहनलाल खाट जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम कासला (बासिन्द्रा) तथा उसके सहयोगी आरोपी गोलु पिता जवरसिंह गरवाल जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम हरथल थाना रावटी को गिरफ्तार कर आरोपीयो से चोरी गया मश्रुका 80 कट्टे सीमेंट के व घटना मे प्रयुक्त वाहन पीक अप वाहन क्र.MP09GH4931 को जप्त कर आरोपीयो को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी –
01. रमेश खाट पिता सोहनलाल खाट जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम कासला (बासीन्द्रा) थाना रावटी
02. गोलु पिता जवरसिंह गरवाल जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम हरथल थाना रावटी
जप्त मश्रुका –
01. सीमेंट के 80 कट्टे कीमती 28000/- रुपये
02. एक पीक अप वाहन क्र.MP 09 GH 4931
सराहनीय भूमिका - निरीक्षक प्रकाश गाडरिया थाना प्रभारी पिपलौदा, उनि पकंज राजपुत चौकी प्रभारी सुखेङा ,प्र.आर. 874 अशोक पाण्डे ,आर.516 राजेश पटेल, आर. 695 जितेन्द्र माली ,आर.775 त्रिलोकसिह, सै. 1055 अशोक कुमावत, की सराहनीय भूमिका रही ।