युवती का दूर का रिश्तेदार ही निकला हत्यारा, अवैध संबंध छुपाने के लिए की थी हत्या

News,ratlam,letestnews,Hindinews,breaking,news,ratlamnews,crimenews,RatlamSP,sanshanikhejkhulasa,murder

युवती का दूर का रिश्तेदार ही निकला हत्यारा, अवैध संबंध छुपाने के लिए की थी हत्या

सेना का जवान निकला युवती का हत्यारा

युवती का दूर का रिश्तेदार ही निकला हत्यारा, अवैध संबंध छुपाने के लिए की थी हत्या

रतलाम/ D I T NEWS :- रतलाम के रिंगनोद थाना क्षेत्र में मिली युवती की लाश के मामले में रतलाम पुलिस ने खुलासा किया है। मृतिका सविता राठौर की हत्या उसके ही रिश्तेदार पिंटू पिता कालू सिंह राजपूत ने की थी। आरोपी भारतीय सेना की फील्ड रेजीमेंट में जवान है और द्रास सेक्टर में पोस्टेड है। आरोपी पिंटू राजपूत मृतिका सविता का दूर का रिश्तेदार है और बीते 3 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। जून 2023 में आरोपी पिंटू की शादी हो गई थी जिसके बाद सविता उससे रुपए के लिए दबाव बना रही थी। इसके बाद आरोपी पिंटू ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी ने मृतिका सविता राठौर को फोन कर पंचेड़ फंटे पर बुलाया और वहां से मोटरसाइकिल से उसे लेकर ढोढर क्षेत्र में पहुंचा और सुनसान जगह देखकर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उसने युवती के कपड़े हटा दिए। सबूत मिटाने में आरोपी की पत्नी ने भी उसका सहयोग किया था। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

गिरफ्तार आरोपी  :- 1. अरोपी पिन्टु पिता कालु सिंह राजपुत निवासी ग्राम कोठड़ी थाना ताल।,फरार आरोपी

1. शीतल पति पिंटू राजपूत निवासी ग्राम कोठडी थाना ताल।

सराहनीय भूमिका :- अअपु जावरा डॉ शक्ति सिंह चौहान, निरीक्षक पीआर डावरे, उनि कन्हैया अवास्य चौकी प्रभारी ढोढर, उनि जितेंद्र कनेश चौकी असावती, उनि शिवेंद्र, उनि अनुराग यादव, उनि अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, उनि राजा तिवारी सीसीटीवी प्रभारी, सउनि सगीर खान, सउनि राधेश्याम, सउनि अरविंद रावजगताप, सउनी संजय बोराना, सउनी देवीलाल ठाकुर(सीसीटीवी), प्र आर शांतिलाल डिंडोर( सीसीटीवी), प्रधान आर दिनेश पंड्या, प्रधान आर राहुल, आर कमलेश पांडे, नरेंद्र हाड़ा, नरेंद्र जगावत शोभाराम, हीरालाल, मयंक जोशी, अभिजीत, अतुल दुबे, जितेंद्र व्यास, मांगीलाल, राजेश, प्रकाश भास्कर, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार, आर तुषार, आर कैलाश शर्मा, महेंद्र धाकड़ ,इमरान, प्रधान आर दुर्गालाल औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, महिला आर लक्ष्मी ,अंगुरबाला,पूजा,भारती, उमेश प्रजापत, राकेश लोहार, आर. मनीष पाटीदार जावरा, सीसीटीवी शाखा से आर देवेंद्र ठाकुर आर लाखन धबाई, आर पारस चावला का सराहनीय योगदान रहा ।