राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश परिमंडल ने गोरखपुर में बड़े धूमधाम से मनाया अपना 25 वन प्रांतीय सिल्वर जुबली समारोह 

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-UPnews-UttarPradesh

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश परिमंडल ने गोरखपुर में बड़े धूमधाम से मनाया अपना 25 वन प्रांतीय सिल्वर जुबली समारोह 

UPNEWS/  D I T NEWS :- राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश परिमंडल का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन गोकुल अतिथि भवन सिविल लाइंस गोरखपुर में दिनांक 15/9/25 को आरंभ होकर आज संपन्न हुआ 
16 /9/ 25 को दोपहर 3:00 बजे  समारोह के उद्घाटन में मुख्य अतिथि ग्रुप सी संवर्ग के जनरल सेक्रेटरी और फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल श्री शिवाजी वासी रेडी की उपस्थिति में और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष महाराजगंज श्री अशोक कुमार पांडे और कॉम्बैट कुश्ती फेडरेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संजय शुक्ला गोरखपुर प्रधान डाकघर के प्रवर पोस्टमास्टर श्री प्रदीप कुमार पाठक और बिहार के सर्कल सेक्रेटरी श्री प्रेरित कुमार की गरिमामई उपस्थिति में सायं काल आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रीमती बीना शुक्ला और उनके सहयोगी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से समा बांध दिया ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय प्रख्यात बांसुरी वादक श्री सुनील सरगम की मनमोहक प्रस्तुति रही । सभागार में उपस्थित डाक कर्मचारियों की भारी भीड़ ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया । कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर के मंडलीय सचिव श्री आनंद सिंह ने किया । डाक कर्मचारियों से पूरा सभागार खचाखच भरा रहा । आज संपन्न हुए नई कार्यकारिणी के चुनाव में सर्वसम्मति से श्री सैयद अनवर हुसैन रिजवी को प्रांतीय अध्यक्ष श्री आर पी मिश्रा को प्रांतीय सचिव श्री राम अवतार को कोषाध्यक्ष और गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव श्री अरविंद सुमन को सहायक प्रांतीय मंत्री और मंडलीय सचिव श्री आनंद सिंह को एवं मनीष चंद्र को ऑडिटर चुना गया उपस्थित सभी डेलिगेट्स विजिटर और प्रतिनिधियों ने नई कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी गोरखपुर की धरती पर पहली बार आयोजित इस प्रांतीय अधिवेशन में शानदार और सफल आयोजन के लिए स्वागत अध्यक्ष श्री के के मणि त्रिपाठी एवं स्वागत समिति के सदस्य श्री वेद प्रकाश अमृतांशु श्री संदीप यादव श्री आर  के पटेल श्री अजय कुमार पांडे श्री मनीष चंद्र श्री मनोज विश्वकर्मा सहित समस्त आयोजक मंडल को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।