बाजना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में आज मेगा ब्लड डोनेशन विशाल रक्तदान शिविर एवं “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-sashaktnariabhiyan-blooddonatecamp-bajananews

रतलाम/ D I T NEWS :- बाजना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में आज मेगा ब्लड डोनेशन विशाल रक्तदान शिविर एवं “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। वही आज कैंप में 103 यूनिट रक्तदान किया गया !
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी वसुनिया, भाजपा मंडल महामंत्री श्री विवेक जैन, भाजपा मंडल महामंत्री श्री लगजी चरपोटा, सांसद प्रतिनिधि श्री रौनक गाँधी , सरपंच बाजना श्री रामजी निनामा जनपद अध्यक्ष श्री कैलाश मुनिया, जनपद
उपाअध्यक्ष श्री सुरेंद्र देवदा, जनपद सदस्य श्री शरद डोडियार, श्री मांगीलाल जी खराड़ी उपसरपंच श्री रौनक लूनावट पैसा एक्ट जिला समन्वयक श्री दिनेश वसुनिया पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री प्रशांत सिंह अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री संजय जी टाक मुस्लिम समाज सदर श्री जफ़र पठान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री विमल कोठरी जी द्वारा किया गया!
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र जायसवाल (बी एम ओ, बाजना) ने बताया कि “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” अभियान का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं आवश्यक परामर्श के साथ परिवार को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की अवधि में समस्त जांच एवं परामर्श सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
विशेष रूप से 22 सितम्बर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना में विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।
अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के संकल्प “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” को साकार करना है।
कार्यक्रम में नवयुवक मंडल के सभी सदस्य, डॉ. हिमांशु राव, डॉ. संजीव कुमार वर्मा, बीपीएम मोइनुद्दीन अंसारी, डॉ. पूजा मित्तल, डॉ. सृष्टि एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। साथ ही अभियान से जुड़ी सभी प्रविष्टियाँ “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” पोर्टल पर दर्ज की गईं।