सैलाना के छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च :- सैलाना स्कूल के बच्चे पैदल पहुंचे डेलनपुर, कलेक्टर ने डेलनपुर पंहुचकर की बच्चों की सुनवाई, त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Ratlamcollector-Rajeshbatham-adm-sp-student

सैलाना के छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च :- सैलाना स्कूल के बच्चे पैदल पहुंचे डेलनपुर, कलेक्टर ने डेलनपुर पंहुचकर की बच्चों की सुनवाई, त्वरित कार्रवाई का दिया आश्वासन

रतलाम/ D I T NEWS :- जिले के विभिन्न स्कूलों व छात्रावासों की समस्याएं आए दिन सामने आ रही है। 3 सप्ताह पहले ग्राम शिवपुर के विद्यार्थियों ने स्कूल आने-जाने के गड्ढेदार कीचड़ युक्त मार्ग को लेकर अभिभावकों के साथ कलेक्टर ऑफिस में धरना दिया था। वही पिछले मंगलवार सागोद रोड स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने कलेक्टर आफिस जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर छात्रावास परिसर में  सफाई नहीं होने, झाड़ू नहीं होने, भोजन की स्थिति खराब होने,  पानी जैसी दाल, जली व अधपकी रोटी मिलने आदि की शिकायत की थी। वहीं आज 29 जुलाई को जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सैलाना नगर में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के विद्यार्थियों में समस्याओं का निराकरण नहीं होने से आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में आक्रोशित विद्यार्थी सैलाना से नारेबाजी करते हुए कलेक्टर से मिलने पैदल ही निकल पड़े तथा बांसवाड़ा हाईवे पर पैदल चलते हुए करीब 13 किलोमीटर दूर ग्राम डेलनपुर के पास पहुंचे। सूचना मिलने पर कलेक्टर राजेश बाथम ग्राम डेलनपुर के पास पहुंचे तथा रास्ते में विद्यार्थियों को रोककर उनकी समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। 

कलेक्टर राजेश बाथम को समस्याएं बताते हुए विद्यार्थी 

कक्षा 10वीं से 12वीं  के विद्यार्थियों ने कलेक्टर बाथम को बताया कि पिछले दो वर्ष से स्कूल के छात्रावास में उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।  गणवेश की गुणवत्ता ठीक नहीं है। कई  विद्यार्थियों को गणवेश नहीं दी गई थी। छात्रावास में भोजन अच्छा नहीं दिया जाता है। कई कमरों की लाइट और पंखे एक माह से बंद है। शौचालय की छत से भी पानी टपक रहा है।  अनेक विद्यार्थियों को थाली, गिलास आदि नहीं दिए गए हैं।  कई को पिछले वर्ष के ही बर्तन दिए गए हैं जबकि हर वर्ष बर्तन के लिए अलग से बजट आता है। विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  कई बार शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं किया गया है।  उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी समस्याओं को लेकर विद्यार्थी सैलाना से रतलाम कलेक्टर से मिलने आ रहे थे । तब सूचना मिलने पर एसडीएम ने 4 किलोमीटर बाद ही उन्हें रोककर समझाइश देकर वापस छात्रावास भेज दिया था। तो विद्यार्थियों ने स्कूल के बाहर मांगों को लेकर धरना दिया था। इस बीच क्षेत्र विधायक कमलेश्वर डोडियार भी वहां पहुंचे थे और विद्यार्थियों के साथ धरने पर बैठ गए थे। करीब एक वर्ष होने के बाद भी छात्रावास में समस्याएं बनी हुई है।

विद्यार्थियों की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने छात्रावास में पानी टपकने,  भोजन सम्बन्धी व  अन्य प्रकार की समस्याएं बताई है। विद्यार्थियों को पैदल नहीं आना चाहिए था,  समस्याएं सुनने के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम भी समय-समय पर छात्रावास जाते हैं,  उन्हें समस्याएं बताई जाना चाहिए। समस्याएं दूर करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी जो स्कूल जाकर एक-एक बिंदु पर विद्यार्थियों से चर्चा करेंगी तथा जो समस्या स्थानीय स्तर पर दूर करने संबंधी होगी उन्हें स्थानीय स्तर पर दूर किया जाएगा तथा स्टेट से फंड की जो समस्या होगी उसके लिए प्रदेश स्तर पर बात की जाएगी।