सिंधी समाज मनाएगा साईं हिरदाराम साहिब जी का 119 वा प्रकाश पर्व 

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-sindhisamaj-samajikkarykram

सिंधी समाज मनाएगा साईं हिरदाराम साहिब जी का 119 वा प्रकाश पर्व 

रतलाम/D I T NEWS:- संत शिरोमणि श्री हिरदाराम  साहिब जी प्रकाश पर्व 21 सितंबर को परम श्रधेय श्री सिद्ध भाऊ के आशिर्वाद  से मनाया जाएगा।
संत  जी ने समाज के सभी वर्गों को एवं देश विदेश में सेवा सिमरन, स्वास्थ्य , शिक्षा ओर गुरबाणी से जुड़े रहने का पाठ पढ़ाया 
रतलाम सिंधी समाज की अग्रणी संस्था व सेवा भावी संस्था श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर ( सिंधी गुरुद्वारा ) के तत्वावधान में संत श्री शिरोमणि स्वामी श्री हिरदाराम साहिब जी का प्रकाश पर्व 21 सितंबर  शनिवार को  पूर्ण आस्था ओर भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा
30 जून 2024 से ही श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी के साप्ताहिक  पाठो की सेवा आरम्भ की गई थी
जिसका समापन 21 सितंबर शनिवार को किया जाएगा । 
दिनांक 19 सितंबर गुरुवार को  गुरुग्रंथ साहिब जी  के अखंड पाठ की सेवा आरम्भ की गई जो कि 21 सितंबर शनिवार को सुबह 8 बजे तक लड़ीवार रहेंगी 
कार्यक्रम 
 21 सितंबर को सुबह 10 बजे धार्मिक आस्था के साथ भोग साहिब की सेवा की जाएगी तत्पश्चात आरती अरदास ,वचन साहिब व कीर्तन के पश्चात 12 बजे सारी संगत के लिये गुरु के लंगर की सेवा की जाएगी
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है सिंधी सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष श्री भजनलाल परमानी जी ,उपाध्यक्ष श्री मनु शिवानी ,कोषाध्यक्ष श्री लालचंद भम्भाणी ,सचिव किशनचंद त्रिलोकचन्दनी ,सुंदर केवलरामनी , हरीश बुलचंदानी, सुखराम नोतानी ,रमेश हेमनानी,रामधुनी बहराणा मंडली एवं समस्त सेवा धारि ..आदि ने की है
उक्त कार्यक्रम की जानकारी कविता मुकेश नौनानी ने दी