एक खुशी ऐसी भी :- मेवाती शाह बिरादरी ने किया विद्यार्थियों का सम्मान
News-ratlam-letestnews-hindinews-breaking-news-ratlamnews-Shahbiradari-bacchonkasamman-firstdivision
रतलाम/D I T NEWS :- रतलाम न्यू जुमला पंचान मेवाती शाह बिरादरी रतलाम के द्वारा आज दिनांक 7 जुलाई 2024 को गांधी स्कूल नहार पुरा मे स्कूल मे 10 ,12 वि स्नातक के छात्रों का सिल्ड 2 हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वसीम सेरानी,भादर कुरैशी, शाहिद अंसारी,जाहिरुद्दीन,जी दुवारा सम्मान किया गया|
एवं बिरादरी ने मेहमान खुशीसी वसीम शेरानी, भादर कुरैशी,साईद अंसारी,जहिरुउद्दीन,जी मुख्य अतिथियो का सम्मान शाह बिरादरी के सर परस्त हाजी अब्दुल रहमान शाह, सदर जाकिर हुसैन आलिया , नायब सर गुलाम मोहमद शाह,सेकेट्री जाफर हुसैन खजांची युसूफ शाह मेहबूब शाह हाजी अब्दुल रज्जाक शाह वा शाह बिरादर के दुवारा सभी अथितियों का पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया इसमे मोके पर शाह बिरादरी के बड़ी संख्या में मेंबर हजरात व समाजजन मौजूद थे | समाज के लोगो ने अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा साक्षर व शिक्षित बनाने पर जोर दिया गया| वही शाह समाज के जमात खाना बनाने के लिए समाज जनों को ज्यादा से ज्यादा आगे आने के लिए कहा गया कार्यकर्म का संचालन सेकेट्री जाफर हुसैन ने किया आभार सदर जाकिर हुसैन ने माना !
वीडियो न्यूज़ यहां देखें : -