40 दिन उपवास रखकर साईं झूलेलाल की आराधना में डूबा है सिंधी समाज

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-sindhisamaj

40 दिन उपवास रखकर साईं झूलेलाल की आराधना में डूबा है सिंधी समाज

रतलाम/ D I T NEWS :- विरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर  चालीहा महोत्सव 2024 की धूम मच रही है

40 दिन उपवास रखकर साईं झूलेलाल की आराधना में डूबा है सिंधी समाज

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चालिया महोत्सव को  धार्मिक आस्था व श्रध्दा के साथ मनाया जा रहा है 
संपूर्ण 40 दिन सिंधी समाज के सदस्य उपवास रखकर अखा पहनकर श्री भगवान झूलेलाल की आराधना में लीन हैं  इस आयोजन में चालीहा महोत्सव के अंतर्गत 6 अगस्त को समाज की वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया ।सम्मानीय आदरणीय महिलाए सम्मानित होकर प्रसन्न तो हुई एवं खुशी से उनकी आंखे नम सी हो गई 

उन्होंने सभी समाजजनों कोआशीर्वाद दिया । ओर इस कार्यक्रम की भी सराहना की समाज के प्रसिद्ध गायक श्री विनोद छेतीया द्वारा लाल साई के पंजड़ो पर धूम मचाई गई 

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद कृष्णानी, एफ एम धनवानी, संतोष लालवानी ,राजू परियानी,राजेश गुरबाणी,काली कर्मचंदानी, जीतू पुरस्नानी,बल्लू लालवानी, गोविंद वाधवानी,
श्रीमती आशा कुंगवानी, डिंपल भाग्यवानी, जया परियानी, दीपा धनवानी , सीमा गुरबाणी,काजल लालवानी , अनीता लछवानी,रिया गुरनानी,शारदा ,ज्योति भारती,  आनंद ,नीलम परियानी  ,सिया ,भावना  भी उपस्थित थे एवं 
अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।