हरियाली तीज उत्सव:-राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग भारत शाखा रतलाम ने हरियाली तीज का उत्सव श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला में हर्ष उल्लास के साथ मनाया
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
हरियाली तीज उत्सव
रतलाम/ D I T NEWS :- राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग भारत शाखा रतलाम ने हरियाली तीज का उत्सव श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला में हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
सर्वप्रथम गिर गायों की पूजा अर्चना व आरती कर गुड़ व हरा चारा का आहार अर्पित किया।
गौशाला में सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी व हनुमान चालीसा और राम स्तुति का सामूहिक पाठ कर पुण्य लाभ लिया।
वसुंधरा का श्रृंगार
हरितीमा का विस्तार
पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु एक पौधा मां के नाम अनुष्ठान के अंतर्गत बृहद पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर नीम बादाम जामुन बरगद आदि पेड़ लगाए गए।
हरियाली तीज उत्सव होने से सभी हरे रंग की साड़ी पहन कर आई।
श्रृंगार सामग्री वितरित की गई सभी ने झूला झूल कर तीज के गीत गाए और भरपूर आनंद लिया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा विभाग भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीतल वीरेंद्र सिंह चौहान रतलाम जिला संरक्षक निर्मला कमल उपाध्याय जिला अध्यक्ष सविता तिवारी सुनीता साखी विनीता नागोरिया प्रीति शर्मा सुषमा महेश्वरी संगीता राठौर कृष्णा क्षेत्रीय रचना मेहता सरिता ओटवाल रश्मि व्यास टमां कूवर सुमन बैरागी शिवानी नागोरिया शीतल तिवारी आदि संस्था की महिलाए उपस्थित रही