ईमानदारी की मिसाल :- चांदनी चौक क्षेत्र में हम्मालो को मिला रूपयो से भरा बैग , video
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-thanamalakchauk-money

थाना माणकचौक अंतर्गत चांदनी चौक क्षेत्र में हम्मालो को मिला रूपयो से भरा बैग
सूचना पर पुलिस द्वारा रुपए से भरे बैग को किया जब्त, चोरी या किसी अपराध का रुपया होने के पहलू पर पुलिस कर रही जांच
रतलाम/ D I T NEWS :-थाना माणकचौक अंतर्गत चांदनी चौक क्षेत्र में हम्माली करने वाले रामलाल नायक निवासी ईश्वर नगर एवम भगवान सिंह निवासी सागोद को रोड पर इंद्रमल समरतमल जी चौरडिया की दुकान के सामने एक लावारिस हालत में बैग पड़ा मिला, जिसे इंद्रमल समरतमल जी चौरडिया की दुकान पर रखा कुछ देर बाद रामलाल, भगवान सिंह सोनू चोरडिया, भरत चौरडिया, संदेश चोरडिया ने बैग खोलकर देखा जिसमे पैसे होने से पुलिस को सूचना दी गई। थाना माणकचौक पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए रूपयो से भरा बैग बरामद किया। चोरी या किसी अपराध से संलिप्तता के संदेह में पुलिस द्वारा धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत के रूपयो से भरा बैग जब्त कर विवेचना में लिया गया है।
वीडियो न्यूज़ यहां दखें :-