GRP पुलिस द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान
रतलाम :- शासकीय रेल पुलिस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक सप्ताह का रेल यात्री सुरक्षा एवं जागरुकता अभियान आयोजित किया गया।
थाना जीआरपी रतलाम पर सुरक्षा व जागरुक सप्ताह के तहत 01 जनवरी 2023 से 07 जनवरी 2023 तक रतलाम जीआरपी पुलिस द्वारा निम्न कार्यक्रम आयोजित किये गए
01 जनवरी 2023 (प्रथम दिवस) रेल यात्री सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के संबंध में आने जाने वाले यात्रीयो को रेल परीसर रतलाम व रेल्वे स्टेशन रतलाम पर पेम्पलेट व बैनर लगा कर अभियान की शुरुआत की गई।
02 जनवरी 2023 (दित्तीय दिवस) सुरक्षा व जागरुकता अभियान के तहत ट्रेन में अकेली यात्रा कर रही महिलाओ से महिला आरक्षक व जीआरपी स्टाफ द्वारा सम्पर्क कर सुरक्षित यात्रा की जानकारी देकर पुलिस साहयता हेतु जीआरपी हेल्प एप डाउनलोड करवाया गया ।
03 जनवरी 2023 (तृत्तिय दिवस) - रेल सुरक्षा व जागरुकता सप्ताह के तहत रेलवे स्टेशन रतलाम पर यात्रा कर रहे वृद्ध जनो से सम्पर्क कर यात्रा के दौरान होने वाली समास्या व उनके निधान हेतु संपर्क किया गया तथा वृद्ध जनो को किसी भी प्रकार की समास्या होने पर रेलवे स्टेशन पर तैनात ऑन ड्यूटी जीआरपी स्टाफ से सम्पर्क करने की सलाह दी l
04 जनवरी 2023 (चतुर्थ दिवस) रेल सुरक्षा व जागरूकता सप्ताह के तहत जीआरपी थाना रतलाम पर सुरक्षा समिती सदस्यो की समिती की मीटिंग आयोजित की गई । जिसमे समिती के 50 सदस्य सम्मलित हुये जिन्हे यात्री सुरक्षा व जागरुकता अभियान की जानकारी दी गई तथा सुरक्षा सप्ताह में आयोजित होने वाले क्रार्यक्रम मे बारे मे बताया गया ।
05 जनवरी 2023 (पंचम दिवस) - रेल सुरक्षा व जागरुकता सप्ताह के तहत थाना जीआरपी रतलाम के समस्त स्टाफ व रेल सुरक्षा समिती के सदस्य तथा चाइल्ड लाईन रतलाम के सदस्य के द्वारा संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन रतलाम पर निराश्रित बच्चो से सम्पर्क कर बच्चो के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे स्कुल व शिक्षा के महत्व को बता कर स्कुल व शिक्षा के जुड़ने के संबंध मे समझाइस दी गई।
06 जनवरी 2023 (छठवा दिवस) - रेल सुरक्षा व जागरुकता सप्ताह के तहत थाना जीआरपी रतलाम पर स्वास्थ्य परीक्षण केम्प का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत रेलवे अस्तपाल रतलाम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बलवीर सिंह, श्री कालु सिंह, श्री महेन्द्र कल्याण, श्री जगदीश मीणा रेलवे अस्तपाल की टीम के माध्यम से रेलवे रक्षा समिती के सदस्य आरपीएफ स्टाफ व जीआरपी स्टाफ, कुली वेडर आदि का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया जिसमे बीपी, शुगर, आदि की जांच कर डॉक्टर बलवीर सिंह रेलवे अस्तपाल द्वारा उचित परामर्श दिया गया।
07 जनवरी 2023 (सातवा दिवस) - रेल सुरक्षा व जागरुकता सप्ताह के समापन अवसर पर मीडिया से चर्चा कर बताया गया की दिनांक 01 जनवरी 2023 से 07 जनवरी 2023 तक रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था। जिसके तहत आज दिनांक को जीआरपी थाना रतलाम पर रेल यात्री सुरक्षा के संबंध में मीडिया की क्या भुमिका हो सकती है इस संबंध में थाना जीआरपी रतलाम पर शहर रतलाम के मीडिया कर्मियों की पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
जिसमे पूरे सप्ताह में किए गए आयोजन की जानकारी साझा की गई।