ऐसी कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं की आस्था लगभग 500 यात्रियों ने निकाली साइकिल यात्रा

रतलाम:- खरगोन जिले के ग्राम मेनगांव-पिपराटा से लगभग 500 से अधिक साइकिल यात्रियों का जत्था तीर्थस्थल सांवरिया सेठ दर्शन के लिए रवाना हुआ। करीब 425 किमी का यह सफर यात्री 4 दिन में पूरा करेंगे।
गुरुवार रात्रि में यात्रियों ने रतलाम कालिका माता मंदिर मैं विश्राम के लिए मंदिर में एकत्रित हुए। यहां पूजन-अर्चन के बाद के बाद यात्रियों ने विश्राम कर सुबह निकलने को कहा धार्मिक सेवाभावी दिनेश कुमावत एवं उनके सहयोगियों ने यात्रियों की यात्रा के मंगलमयी होने की कामन की
यात्रा में शामिल नाथूलाल पाटीदार ने बताया कि वे वर्ष 2007 में ग्राम के छोटू कुशवाह साँवरिया धाम की यात्रा पर गया था। इसके बाद हर साल साइकिल यात्रियों की संख्या बढ़ती गई और देश, प्रदेश, जिले ओर गांव की खुशहाली, शांति की कामना को लेकर यात्रा अनवरत जारी है। इस मौके पर यात्रियों का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।