अदालत राजनीति का "कार्यक्रम बड़े पैमाने पर करने की तैयारी
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-UPnews-Gorakhpur-Adalatrajniti-Gorakhpurnews-journalistassociation

सुनील पाठक, पूर्वांचल ब्यूरो, गोरखपुर
गोरखपुर/ D I T NEWS :- पूर्वांचल के गोरखपुर जनपद के सहजनवा तहसील अंतर्गत 27 जुलाई 2025 को दिन रविवार को सेरेमनी मैरिज हॉल में "अदालत राजनीति का" एक वृहद कार्यक्रम रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्व प्रधान यह कार्यक्रम रखा गया है इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी अपने कार्यक्रम के समय अनुसार समय देने का आश्वासन दिया है इस मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजक मुलाकात हुई कर चुके हैं। साथ ही पक्ष और विपक्ष भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हो सकता है।जिसमें गोरखपुर जनपद सहित पूर्वांचल की समस्याओं पर विचार विमर्श,वार्ता, और समस्याओं का निराकरण कराया जा सकता है। वैसे भी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन समस्याओं से है। अदालत राजनीति के साथ सम्मान समारोह व संगोष्ठी का भी कार्यक्रम किया जाना है। कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इसमें टीवी एंकरों के साथ लाइव प्रसारण किया जाएगा जो जनता कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाती है वह लाइव प्रसारण के माध्यम से भी कार्यक्रम को देख सकती है। कार्यक्रम का सम्मान समारोह सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक ,अदालत राजनीति का डिबेट कार्यक्रम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक, संगोष्ठी का कार्यक्रम 7:00 बजे से रात की 11:00 बजे तक, चलेगा। प्राप्त जानकारी के कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल स्तरीय पत्रकार समस्या भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षा विद राजनीतिक स्वास्थ्य खेल उद्यमी किसान आदि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं कुछ विरोधी यह भी चर्चा करते नजर आ रहे हैं कि यह एक विशेष वर्ग का कार्यक्रम है जबकि कोई भी कार्यक्रम होता है तो वह समाज के हर वर्ग के लिए होता है क्योंकि समस्याएं एक विशेष वर्ग की नहीं हर वर्ग की होती हैं कार्यक्रम आयोजकों ने आसपास के लोगों से अनुरोध किया है की अधिक से अधिक संख्या में जुट कर अपनी समस्याओं को रखें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।
Advertisement...