बात सम्मान की :- उम्मीद यूथ फाउंडेशन द्वारा 155 मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरुस्कृत
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-ummidyouthfoundation-MahatmaGandhiSchool-mgm

रतलाम/ D I T NEWS :- सामाजिक संस्था उम्मीद यूथ फाउंडेशन की ओर से दूसरे वर्ष भी विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने पर सम्मान किया गया । सामजिक संस्था उम्मीद यूथ फाउंडेशन ने एम.पी. बोर्ड व सी. बी. एस. सी. बोर्ड के 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में ७५ प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में रतलाम शहर काजी अहमद अली,अंजुमन सदर इब्राहीम शैरानी, पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री यास्मीन शैरानी, कांग्रेस नेता सोहेल काजी , जोएफ आरिफ आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में अतिथियों ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई दी व कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम में सबसे ज़्यादा अंक प्राप्त करने वाले १५५ मेधावी विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया । जिसमें सबसे ज्यादा अंक लाने वाले मोहम्मद अल्फे ज कक्षा १० वीं में ९५.४ प्रतिशत, आफरीन अली कक्षा में १२ वीं ९६.१४ प्रतिशत व अन्य बच्चों को प्रमाण पत्र , ट्राफी व मैडल प्रदान किये गये अतिथियों द्वारा विशेष प्रोत्साहन पुरुस्कार के रुप में ६ गोल्ड मेडल जीत चुकी आईरा खान पिता रोशन खान व एमबीबीएस में १९२ रैंक लाने वाली डॉ. फिजा अली सैय्यद को भी सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा भी कार्यक्रम पधारे समस्त अतिथियों का सम्मान किया गया । पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर वरिष्ठ पत्रकार आरिफ कुरैशी का सम्मान संस्था के शेख वजीर उद्दीन द्वारा ट्राफी व माला पहनाकर उनका सम्मान किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के अध्यक्ष शेख वजीर उद्दीन, कोषाध्यक्ष अज़हर उद्दीन, सचिव ज़ुबेर उद्दीन, संस्था सदस्य शैख़ इंजमाम, रियाज हुसैन , आमीर , जीशान ने मुख्य भूमिका निभाई।
उम्मीद यूथ फाउंडेशन के कार्यक्रम के प्रायोजक के रूप में द ताज ग्लोबल अकैडमी, सिटी वॉक शूज़, ब्रेन वन अके डमी,
न्यू कॉलेज़ फुटवियर थे साथ ही मीडिया पार्टनर के रुप में कवर स्टोरी २४ , डेली जनरल हिन्दी व द न्यूज़ बिन रहे। कार्यक्रम का संचालन जुबैर आलम कुरैशी ने किया व आभार शेख अजहर उद्दीन ने माना ।
$फोटो भी ईमेल किया है ।
शेख वजीर उद्दीन
मो.७८६९२९२२२७