कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया कार्यालय का शुभारम्भ

कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया कार्यालय का शुभारम्भ

जिला पंचायत सदस्य रतलाम राजेश भरावा के निवास पर आकर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा नागदा विधायक दिलीप सिंह गुर्जर सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत के सानिध्य में जावरा में  जिला किसान काग्रेस  कार्यालय का शुभारम्भ किया सज्जन वर्मा जी ने कहा कि किसान ईमानदार और कर्तव्य को समझता है किसानों की आवाज को कभी कमजोर नहीं होने देंगे क्योंकि किसान इस देश का असली मालिक है मैं सभी किसान भाइयों का अभिवादन करता हूं और कमलनाथ जी की सरकार बनाने मैं आप सब का सहयोग चाहता हूं और कमलनाथ जी के नेतृत्व में  घोड़ा रोज़ जैसी समस्या को गंभीरता से सरकार में कानून बनाने का कार्य किया जाएगा जिससे हमारे किसान भाइयों की हो रही फसलें बर्बाद हो रही हे रात दिन दुर्घटना रही  है उसका निराकरण के लिए कानूनी रूप में कोई रास्ता निकाला जाएगा मेरे किसान भाइयों कांग्रेस की सरकार किसान भाइयों की सरकार होती हैं हमेशा कांग्रेस की सरकार में किसानों का लाभ हुआ है चाय फसलों के दाम की बात हो या चाय कर्ज माफी की बात हो कई प्रकार की योजना किसान भाइयों के लिए कांग्रेस सरकार लेकर आती है आज किसान कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ करते हुए मैं कहना चाहता हूं कि हमारे किसान भाइयों के मान सम्मान के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जहां पर भी जाना पड़े जहां पर भी लड़ना पड़े संघर्ष करें उनके अधिकार के लिए लड़े जिसमे किसान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रमेश जी शाह धनपाल सिंह उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंद्रावत नंदराम शाह बद्री पांचाल जावेद पापुलर मुज्जफर पटेल रामनारायण हरा कांग्रेस कमेटी ब्लाक अध्यक्ष दिलीप मंडलोई  मनोहर लाल शर्मा मोमिन मेव सुरेश जाट जनपद उपाध्यक्ष जनपद सदस्य गोपाल चौहान दिनेश कुमावत कमलेश चोरासी बडायला जगदीश कुमावत सरपंच पुष्कर कुमावत प्रवीण मईडा संजय शर्मा रमेश मकवाना ईश्वर लाल शाह दिनेश कुमावत हितेश जड़ोंतिया अकबर मिर्जा जीतू मालवीय फिरदौस खान दीप सिंह धनेश्वर सोलंकी  और  कांग्रेस के कई ग्रामीण जन भी उपास्थित रहे।।