रतलाम पुलिस की अपराधियों पर कड़ी नजर, वाहन चेकिंग के दौरान मिला खटकेदार चाकू...
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-crimenews-ratlamcrime
रतलाम/ D I T NEWS :- एसपी अमित कुमार के निर्देश पर, एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के निर्देश अनुसार सभी थाना प्रभारीयो व पुलिस बल को असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने व शांति भंग करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा हैं, रतलाम पुलिस, कानून के प्रति सख्त होती नजर आ रही है l
वही लगातार जिले में हो रहे अपराध और चाकू बाज़ी जैसे अपराधों को मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में कड़ाई से चौराहों पर अनावश्यक बैठने वाले और संदिग्ध दिखने वाले लोगों की चेकिंग कर रही है, उसी के चलते आज थाना दीनदयाल नगर अंतर्गत हाट की चौकी क्षेत्र में हाट रोड पर थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत और चौकी के समस्त बल द्वारा चेकिंग की जा रही थी

उसी के चलते पुलिस ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को संदिग्ध दिखाने पर रोका और चेकिंग की तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की चेकिंग करने पर पुलिस को एक युवक के पास धारदार हथियार बरामद हुआ पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुए चाकू पाए गए वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक को भी जप्त कि, पुलिस की इस सतर्कता से कोई होने वाली बडी घटना टली है l
वही हाट की चौकी पुलिस ने संघन चेकिंग इसके पहले भी कई बार चेकिंग के दौरान चाकू बरामद किए गए हैं इस चेकिंग में इन पुलिसकर्मियों की सतर्कता और पुलिसिंग से एक होने वाली वारदात रुकी है जिस का श्रेय थाना प्रभारी दीनदयाल नगर अनुराग यादव व हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत प्रधान आरक्षक हेमेंद्र सिंह राठौड़ आरक्षक संजय सिंह कुशवाहा सैनिक मोहसिन खान की सतर्कता से पकड़ा गया वहीं हाट की चौकी पुलिस लगातार अवैध हथियार के ऊपर प्रभावी कार्रवाई कर होने वाली घटनाओं को रोक पाने में काफी हद तक सफल नजर आ रही है l
वही बात करें तो डीडी नगर थाना और हाट चौकी में अधिकतर संवेदनशील क्षेत्रों जुड़े हुए हैं,और दोनों ही प्रभारी अपने-अपने कार्य बड़ी ही संवेदनशीलता से कर रहे हैं और अपराधियों पर कड़ी नजरे बनाए हुए हैं l