क्लास में रील बनाने पर कार्रवाई: बोधि इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल डॉली चौहान सस्पेंड, तीसरी मंजिल से कूदे छात्र का अहमदाबाद में इलाज जारी
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
रतलाम/ D I T NEWS :- क्लास में रील बनाने पर छात्र को रस्टीकेट करने की धमकी देने और 47 बार 'सॉरी' बोलने के बावजूद बात न मानने पर बोधि इंटरनेशनल स्कूल, रतलाम की प्रिंसिपल डॉली चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद स्कूल संचालक ने यह कार्रवाई की। जांच पूरी होने तक प्रिंसिपल का स्कूल परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। छात्र ने डरकर तीसरी मंजिल से लगाई छलांग 28 नवंबर को एक छात्र ने क्लास में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थी। इस पर प्रिंसिपल डॉली चौहान ने उसे रस्टीकेट करने की धमकी दी। डर के कारण छात्र तीसरी मंजिल पर पहुंचा और नीचे कूद गया। दुर्घटना में उसके पैर, जबड़े और रीढ़ की हड्डी में मल्टीपल फ्रैक्चर आए। रतलाम में प्रारंभिक इलाज के बाद उसे अहमदाबाद रेफर किया गया, जहां वह अभी भी आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टर आंतरिक रक्तस्त्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) की संभावना बता रहे हैं और उसका हीमोग्लोबिन भी कम हो गया है। पिता प्रीतम कटारा ने बताया कि बेटा बार-बार सिर्फ यही कह रहा है- "पापा, मेरे पास रहो।" पिता ने यह भी कहा कि यदि उसे घटना वाले दिन वह दिख जाते, तो शायद वह यह कदम नहीं उठाता। स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा,, घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल से 3 दिन में लिखित स्पष्टीकरण देने को भी कहा है। साथ ही कहा गया है कि निलंबन अवधि में उनका स्कूल परिसर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आदिवासी संगठनों ने 1 दिसंबर का आंदोलन स्थगित किया, प्रिंसिपल के निलंबन और पुलिस कार्रवाई के बाद आदिवासी समाज के संगठनों ने 1 दिसंबर को प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया है। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिनेश माल ने बताया कि एफआईआर में अन्य जिम्मेदारों के नाम जोड़ने, मुआवजा दिलाने,, और छात्र के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं, को लेकर परिजन से चर्चा के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। शनिवार को आदिवासी संगठनों ने बोधि इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ आक्रोश जताते हुए प्राचार्य को पद से हटाने तथा कठोर कार्रवाई की मांग की थी। शनिवार रात पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया, और रविवार को स्कूल प्रबंधन ने भी कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया।