ज़मीनी विवाद : मामा ने भांजे की हत्या - धतरावदा गांव में सनसनी खेज वारदात , जमीनी विवाद हत्या में बदला
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
रतलाम/ D I T NEWS :- रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र स्थित धतरावदा गांव में पुश्तैनी जमीन के विवाद ने शनिवार शाम एक खौफनाक मोड़ ले लिया, जब मामा-भांजे के बीच हुआ हिस्से को लेकर लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच भांजे ने अचानक मामा पर हमला कर दिया, जिसके बाद संघर्ष में मामा ने पत्थर मारकर भांजे की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पीछे से किया हमला, विवाद में हत्या, घटना रिंगनोद थाना अंतर्गत असावती चौकी क्षेत्र के धतरावदा गांव की है। शनिवार शाम करीब 5.30 से 6.30 बजे के बीच समरथ उर्फ बद्री पाटीदार (35) अपनी पत्नी के साथ खेत से लौट रहे थे। रास्ते में उनके भांजे अमृतराम पाटीदार (30) ने पीछे से पत्थर से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में समरथ को चोट आई और दोनों में गुत्थमगुत्था की स्थिति बन गई।
बचाव के प्रयास में समरथ ने अमृतराम को जमीन पर पटक दिया और नजदीक पड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से अमृतराम की मौके पर ही मौत हो गई।,, घायल मामा रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर,, सूचना मिलते ही रात करीब 9 बजे जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय, रिंगनोद थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद और असावती चौकी प्रभारी शरीफ खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे जावरा अस्पताल भेजा, जहां रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं गंभीर घायल आरोपी समरथ को जावरा में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।, जमीन के हिस्से को लेकर चल रहा था विवाद l
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अमृतराम अविवाहित था और अकेला रहता था। उसकी मां किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहती है। अमृतराम अपनी मां के हिस्से की पुश्तैनी जमीन मामा से मांग रहा था, इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है।,, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया,, जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि पहले भांजे ने पत्थर से हमला किया, जिसके बाद हुए संघर्ष में मामा ने पलटवार करते हुए भांजे को पत्थर मारा। एसपी राकेश खाखा ने बताया कि जमीन विवाद मुख्य कारण के रूप में सामने आया है। पुलिस ने मामा समरथ पाटीदार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।