बच्चों को पीटा ,वीडियो हुई वायरल, काफी तादाद में थाने पर जमाभीड़ , FIR हुई.....

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-viralvideoratlam-viralnews-crimenews

बच्चों को पीटा ,वीडियो हुई वायरल, काफी तादाद में थाने पर जमाभीड़ , FIR हुई.....

रतलाम में नाबालिग बच्चों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार रात को मुस्लिम समाज के लोगों ने माणकचौक थाने का घेराव कर दिया।

देखते ही देखते बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हो गए और नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।


रतलाम/D I T NEWS:- तीन मासूमों बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से मारपीट करते हुए जबरन धार्मिक नारे बुलवाते युवा का वीडियो हुआ वायरल ,वायरल होते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काफी तादाद में थाने का घेराव किया, मांग  थी कि आरोपियों पर FIR कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए |

जमकर पिटाई से तीनों बच्चे रोते और चिल्लाते हुए दिखाई दिए बच्चों को अल्लाह का नाम लेने पर भी जमकर मारा वहीं बार बार जय श्री राम भी बुलाता रहा युवक 

वायरल वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग माणक चौक थाने पहुंचे जहा थाने के बाहर जमीन पर बैठकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों की शिकायत पर वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।

वही नाबालिकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीनो बच्चों के साथ एक युवक मारपीट कर करता दिख रहा है और एक युवक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है वीडियो अमृतसागर तालाब के पास माणकचौक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है कि वीडियो।

दरअसल, गुरुवार रात एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें 11 से 12 साल के तीन बच्चों के साथ एक युवक मारपीट कर रहा है। मारपीट का अन्य कोई वीडियो बना रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो अमृतसागर तालाब के पास बन रहे नए एम्युजमेंट पार्क का है। बच्चे भी माणक चौक थाना क्षेत्र के हैं। मारने वाला युवक बच्चों को बोल रहा है कि सिगरेट पीना सीख रहे हो। अपने बाप के नंबर बताओ। इस दौरान युवक बच्चों को गाली भी दे रहा है। जब यह वीडियो बच्चों के परिजनों और मुस्लिम समाज के लोगों के बीच पहुंचा तो ये सभी बड़ी संख्या में माणक चौक थाने पर जमा हो गए। इसके बाद पुलिस से मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

थाने के बाहर बड़ती भीड़ को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अजय सारवान समेत शहर के सभी थाना प्रभारी, बिलपांक थाना प्रभारी समेत पुलिस फोर्स तैनात हुआ। समाजजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को समझा कर रवाना किया।    

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि एक समुदाय के लोग माणक चौक थाने पर आए थे और तीन बच्चों को एक युवक द्वारा मारपीट करने का एक वायरल वीडियो देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिस पर माणक चौक थाना पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।