रतलाम में 13 किलो से ज्यादा सोना पकड़ाया, कीमत 8 करोड़ से अधिक, 2 युवक गिरफ्तार
रतलाम पुलिस को मिली बड़ी सफलता
स्टेशन रोड क्षेत्र में नाकाबंदी कर 13 किलो 245 ग्राम सोने एवं विदेशी मुद्रा के साथ 02 युवक को पकड़ा
रतलाम/ D I T NEWS :- रिंगनोद थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल को शनिवार सुबह तकरीबन 5 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की दो लोग मुंबई से रतलाम सोना लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रिंगनोद प्रशिक्षु आईपीएस श्री मयूर खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस द्वारा स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक्टिवा पर जा रहे हैं दो संदिग्ध लोगों को रोका। पूछताछ में अपने नाम सुभाष वर्मा पिता शैतानराम वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरा तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर राजस्थान, एवं प्रवीण सैनी पिता रामनिवास सैनी महेंद्रगढ़ हरियाणा बताया। जिनके पास एक ट्रॉली बैग और एक बैग पैक था, जिनकी वैधानिक तलाशी लेने पर उसमें 100 से ज्यादा पार्सल मिले जिसमे 13 किलो 245 ग्राम सोना मिला। पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है। बैग में 1 जीपीएस ट्रैकर, तथा विदेशी मुद्राएं (डॉलर, दिरहम, रियाल) भी मिली है। दोनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा जांच हेतु अन्य संबंधित विभागों को सूचना दी गई है।
आरोपियों के नाम -
1. सुभाष वर्मा पिता शैतानराम वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी सुतारो का वास, शीतला माता मंदिर के पास चांदनी चौक रतलाम, मूल निवासी ग्राम रामपुरा तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर राजस्थान,
2.प्रवीण सैनी पिता रामनिवास सैनी उम्र 30 वर्ष निवासी चंदनीचौक रतलाम मूल निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा।
जब्त सामग्री -
13 किलो 245 ग्राम सोना (अनुमानित कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए),
01 जीपीएस ट्रैकर,
विदेशी मुद्राएं (डॉलर, दिरहम, रियाल)
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी रिंगनोद मयूर खंडेलवाल (प्रशिक्षु आईपीएस), थाना प्रभारी स्टेशन रोड भुवानीराम वर्मा, उनि मुकेश यादव, उनि आनंद बागवान, एएसआई आई एम खान, एएसआई एम आई खान, प्र आर मनीष यादव, शकील खान, आर. शुभम बुंदेला, पवन की सराहनीय भूमिका रही।