लाखों की चोरी का खुलासा, कर्ज से परेशान होकर दिया वारदात को अंजाम, बेटा ही निकाला चोर..

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-crimenews-ratlamsp-chorikakhulasa-ratlamcrimenews

लाखों की चोरी का खुलासा, कर्ज से परेशान होकर दिया वारदात को अंजाम, बेटा ही निकाला चोर..

रतलाम/ D I T NEWS :- विगत दिनों शुभ विहार कॉलोनी में एक घर में छत से अंदर प्रवेश कर चोर 18 लाख रुपए मूल्य के आभूषण और 36 हजार रुपए चोरी कर ले गए थे। मामले में फरियादी चांदमल जैन ने स्टेशन रोड थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने मामले में खोजबीन कर चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि फरियादी का पुत्र ही चोर निकला।

मामले में खोजबीन के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना स्टेशन रोड पुलिस और सायबर सेल की टीम गठित की गई।

टीम प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में उनि विजय बामनिया एवं एसआइटी सदस्यों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर आस-पास के लोगों  के दौरान फरियादी के पुत्र सिद्धार्थ जैन पर संदेह होने पर उससे  पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी सिद्धार्थ ने बताया कि उसने अधिक कर्जे से परेशान होकर अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई। उसने घर की छत से प्रवेश कर अलमारी में रखे 38 हजार रुपए नकद एवं सोने के आभूषण (2) कंगन, 2 चूड़ियां, 3 चेन, बाली, 2 पेंडेंट व 1 अंगूठी) चोरी किए। बाद में पकड़े जाने के डर से उसने चोरी की गई ज्वेलरी को गलाकर दो सोने की डल्ले (78 ग्राम) बना लिया। पुलिस द्वारा दो डल्लियां एवं दो सोने की चेनें (18 लाख रुपए) जब्त किए।

इनकी रही सराहनीय भूमिका – इस प्रकरण के खुलासे निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन( थाना प्रभारी स्टेशन रोड), उनि विजय सिंह बामनिया, प्र.आर. 779 महेंद्र फतरोड, प्र.आर. 43 हेमंत परमार, प्र.आर. 397 मुकेश सिंह चौहान, आर. 506 अनिल सोलंकी, प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर हिम्मत सिंह, प्र आर लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर. विपुल भावसार, आर राहुल पाटीदार सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।