राज्य स्तरीय भोपाल यूथ फॉर लाइफ वॉलिंटियर में जिले से 06 लोगों का चयन

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

राज्य स्तरीय भोपाल यूथ फॉर लाइफ वॉलिंटियर में जिले से 06 लोगों का चयन

रतलाम/ D I T NEWS :- जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव अम्बोदिया के रक्त मित्र दीपक पाटीदार का राज्य स्तरीय भोपाल में यूथ फॉर लाइफ वॉलेंटियर के रूप में चयन हुआ दीपक पाटीदार ने बताया कि इस यूथ फॉर लाइफ पर्यावरण परीक्षण कार्यक्रम में रतलाम जिले से कुल 6 लोगों का चयन हुआ जिसमें से सोमनाथ योगी हतनारा ,ईश्वर मालवीय हसनपालिया,विजय राठौर राकोदा,विशाल ठाकुर हाटपिपलिया,अब्बास बोहरा जावरा के रूप में हुआ इस कार्यक्रम में भोपाल से पर्यावरण विभाग, वन विभाग  के अधिकारी व प्रशासन की टीम मौजूद रही  यह कार्यक्रम भोपाल स्थित पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (APCO) अरेरा कॉलोनी में सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए हमें  किस प्रकार से पेड़ पौधों व नदी नालों के आस पास कूडे कचरों का निपटान कैसे ओर कहा करना हे इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया ओर हमारे आने वाले समय में पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के उपाय ये सब इसके अंतर्गत बताया गया।।

दीपक पाटीदार टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सक्रिय सदस्य हैं एवं आवश्यकता होने पर स्वयं एवं दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं।।

श्री पाटीदार के चयन होने पर टीम हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्थापक अनिल रावल समाजसेविका वेणु हरिवंश शर्मा अक्षांश मिश्रा शांतिलाल पाटीदार राकेश पाटीदार प्रेम प्रकाश मचार आदि ने शुभकामनाएं दी।।